महिला DCP ने ट्रेनी आईएएस से कोर्ट में रचाया ब्याह फोटोज हो गईं वायरल कौन हैं ये IAS-IPS
IAS-IPS Story, Viral Story: एक महिला डीसीपी ने एक ट्रेनी आईएएस अधिकारी के शादी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ये शादी इतनी सादगी से की गई जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. खास बात यह रही कि दोनों अधिकारियों की शादी न बैंड बाजा बजा और नहीं बाराती थे. आइए जानते हैं कि ये दोनों अधिकारी कौन हैं और इन्होंन कब UPSC की परीक्षा पास की?