कर्नाटक-महाराष्ट्र बॉर्डर पर महालूट जंगल से आ रहा था ट्रक अंदर भरा था कैश चोरों ने उड़ा लिए 1000 करोड़!

महाराष्ट्र-कर्नाटक बॉर्डर पर स्थित चोरला घाट में हुई इस वारदात को भारत के इतिहास की सबसे बड़ी डकैती बताया जा रहा है. शुरुआत में इसे 400 करोड़ की नकदी लूट बताया गया, हालांकि अब शिकायतकर्ता ने वीडियो जारी कर दावा किया है कि कंटेनर में 1000 करोड़ रुपये थे. हालांकि बेलगावी के पुलिस अधीक्षक ने साफ किया कि इस मामले में अब तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला है.

कर्नाटक-महाराष्ट्र बॉर्डर पर महालूट जंगल से आ रहा था ट्रक अंदर भरा था कैश चोरों ने उड़ा लिए 1000 करोड़!