SP सिंघम का कमालः 5 करोड़ रुपये की चरस के साथ यूपी का नशा माफिया गिरफ्तार

Drugs in Himachal: घंटों ट्रैकिंग करने के बाद वह 36 किलो चरस बरामद करने में कामयाब रही. चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में  करीबन पांच करोड आंकी जा रही है. बताया जा रहा है कि हरजीत सिंह यह खेप हरियाणा,दिल्ली,चंडीगढ , मुंबई, गोवा आदि जगहों पर बेचा करता था.

SP सिंघम का कमालः 5 करोड़ रुपये की चरस के साथ यूपी का नशा माफिया गिरफ्तार
सोलन. उत्तर प्रदेश के नशा माफिया को हिमाचल प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 5 करोड़ रुपये की चरस भी पकड़ गई है. सूबे की सोलन पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. एसपी सोलन गौरव सिंह के नेतृत्व में आरोपी को कुल्लू जिले के आनी से गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार, नशा तस्कर हरजीत सिंह  को नशा माफिया के डॉन के नाम से जाना जाता है. उसे सोलन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से 36 किलो हाई क्वालिटी चरस बरामद की गई हैं. हरजीत सिंह यूपी के रामपुर के बिजनौर का रहने वाला है और हरजीत सिंह एक बडी डील करने की फिराक में हिमाचल आया था. दरअसल, कुछ दिन पहले कुल्लू के आनी से गाड़ी में एक किलो 30 ग्राम चरस  लेकर एक  तस्कर धर्मपुर से गुजर रहा था. इस दौरान एसपी गौरव सिंह की टीम ने उसे धर्मपुर में दबोच लिया. उस से कड़ी पूछताछ की गई तो उसने खुलासा किया है कि जो चरस पकडी है, वह तो केवल सैम्पल है. मुख्य खेप आनी के जंगलों में छुपाई गई है. इस दौरान धर्मपुर पुलिस आनी के जंगलों में पहुंची. वहां तेज बारिश हो रही थी,  लेकिन  पुलिस ने हार नहीं मानी और  घंटों ट्रैकिंग करने के बाद वह 36 किलो चरस बरामद करने में कामयाब रही. चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में  करीबन पांच करोड आंकी जा रही है. बताया जा रहा है कि हरजीत सिंह यह खेप हरियाणा,दिल्ली,चंडीगढ , मुंबई, गोवा आदि जगहों पर बेचा करता था. एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि हरजीत से  I-P-S प्रोबेशनर अभिषेक कौंडल की  टीम ने करीबन  36 किलो चरस ज़ब्त की  है. हरजीत सिंह नशा माफिया चलाने वाला एक बडा अपराधी है. उस पर हरियाणा के ज़िला झज्जर के बहादुरगढ  सदर थाना में  नशा एक्ट में सौ  किलो से ज़्यादा पॉपी हस्क की नशा तस्करी का मुक़दमा दर्ज है।. हरजीत सिंह पिछले काफी वर्षों से कुल्लू ज़िला के आनी क्षेत्र से बड़े  स्तर पर चरस तस्करी कर रहा है. आरोपी सोलन ज़िला को ट्रांजिट करते हुए हरियाणा,दिल्ली, चंडीगढ , मुंबई, गोवा आदि जगहों पर भेजता था. एसपी गौरव ने बताया कि इस मामले में जल्द बडे खुलासे होने की उम्मीद है. FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 09:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed