किसके इशारे पर बार-बार सीमा पार कर रही ये पाकिस्तानी महिला जांच एजेंसियों के लिए बन गई पहेली

Pakistani woman arrested: पाकिस्तानी महिला सना जांच एजेंसियों के लिए सिरदर्द बन गई है. भारत-नेपाल सीमा पर तीन साल में ये दूसरी बार गिरफ्तार हुई है. इससे अब तक पांच एजेंसियां पूछताछ कर चुकी हैं, लेकिन न तो उसने भारत में आने का मकसद बताया है और न ही रूट बताया है कि वह भारत में किन जगहों पर गई है. पाकिस्तानी महिला क्या छुपाना चाह रही है? क्यों वो बार बार भारत नेपाल सीमा का रुख अख्तियार कर रही है इसको लेकर खुफिया एजेंसियां जांच कर रही हैं.

किसके इशारे पर बार-बार सीमा पार कर रही ये पाकिस्तानी महिला जांच एजेंसियों के लिए बन गई पहेली
हाइलाइट्ससना है या फरीदा नाम? दूसरी बार सीमा पार करते पकड़ी महिलाभारत नेपाल सीमा तक ऐसे संदिग्ध लोगों तक पहुंचने के मददगार कौन-कौन हैं नई दिल्ली. पाकिस्तानी महिला सना जांच एजेंसियों के लिए सिरदर्द बन गई है. भारत-नेपाल सीमा पर तीन साल में ये दूसरी बार गिरफ्तार हुई है. इससे अब तक पांच एजेंसियां पूछताछ कर चुकी हैं, लेकिन न तो उसने भारत में आने का मकसद बताया है और न ही रूट बताया है कि वह भारत में किन जगहों पर गई है. पाकिस्तानी महिला क्या छुपाना चाह रही है? क्यों वो बार बार भारत नेपाल सीमा का रुख अख्तियार कर रही है इसको लेकर खुफिया एजेंसियां जांच कर रही हैं. बिहार किशनगंज में नेपाल सीमा से पकड़ी गई महिला की पहचान बिहार पुलिस और केंद्रीय खुफिया, सुरक्षा एजेंसियों के लिए अबूझ पहेली बनती जा रही है. वह पाकिस्तानी है या अमेरिकी, यह पता नहीं चल पा रहा है. पूछताछ में वह लगातार अलग जवाब दे रही है. खुफिया एजेंसी को सबसे ज्यादा शक इस बात पर हो रहा है कि वह अपने दो नाम फरीदा मलिक और सना अख्तर बता रही है. वह खुद को पाकिस्तानी मूल की अमेरिकी नागरिक बता रही है, लेकिन उसकी बातों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो पा रहा है. सना है या फरीदा नाम? दूसरी बार सीमा पार करते पकड़ी महिला कई सवाल ऐसे हैं जो सना या फरीदा नाम की महिला के भारत नेपाल रूट से जुड़ाव पर शक पैदा कर रहे हैं. तीन साल में उसकी ये दूसरी गिरफ्तारी है. उसके पास से जो फर्जी कागजात बरामद हुए उसको बनवाने में किसने मदद की? किस रूट के जरिए वो भारत नेपाल सीमा किशनगंज पहुंची? फिलहाल बिहार पुलिस, सशस्त्र सीमा बल, आईबी, विदेश मंत्रालय और ईडी के अधिकारी इस महिला से पूछताछ कर रहे हैं. कुछ बातें हैं, जिससे जांच एजेंसियों का शक इस पाकिस्तानी महिला की गिरफ्तारी के बाद बढ़ गया है. भारत-नेपाल सीमा तक ऐसे संदिग्ध लोगों तक पहुंचने के मददगार कौन कौन हैं किशनगंज राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से बिहार का किशनगंज जिला काफी संवेदनशील है. खासकर अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे होने की वजह से किशनगंज संवेदनशील जिला है. किशनगंज जिले की लंबी दूरी वाली सीमा नेपाल और बांग्लादेश से जुड़ी हुई है. बिहार-नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल और भारत-बांग्लादेश सीमा पर सीमा सुरक्षा बल की तैनाती है. फिर भी, इस जिले के माध्यम से आतंकी गतिविधियों में संलिप्त लोगों के आवागमन के पहले भी सबूत मिले हैं. कंधार विमान अपहरण से लेकर, देश की संसद पर हमला, मुंबई अटैक की प्लानिंग के तार भी नेपाल से जुड़े रहे हैं. 1 नवंबर को नेपाल में प्रवेश करती पाकिस्तानी महिला की गिरफ्तारी के बाद खुफिया विभाग के कान खड़े हो गए हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: New Delhi news, Pakistan newsFIRST PUBLISHED : November 07, 2022, 18:46 IST