संस्कृति मंत्रालय ने दिखाया वंदे मातरम के 150 साल का गौरव! आप भी देखिए इस अद्भुत यात्रा का जादू
संस्कृति मंत्रालय ने दिखाया वंदे मातरम के 150 साल का गौरव! आप भी देखिए इस अद्भुत यात्रा का जादू
Republic Day Parade 2026: आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर परेड में संस्कृति मंत्रालय की झांकी ने सबका ध्यान खींचा. झांकी का थीम था वंदे मातरम के 150 साल, जिसमें भारत की सांस्कृतिक विरासत, स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्रीय उत्सव की झलक दिखाई गई. झांकी में न सिर्फ भारत की विविध सांस्कृतिक धरोहर, बल्कि स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और देशभक्ति की भावना को भी बखूबी दर्शाया गया. उपस्थित दर्शक और देशवासियों ने इस झांकी को गर्व और उत्साह के साथ देखा, और परेड का आनंद लिया.