गणतंत्र दिवस पर झंडा ठीक उसी वक्त क्यों फहराया जाता है जानिए टाइमिंग का सीक्रेट!
गणतंत्र दिवस पर झंडा ठीक उसी वक्त क्यों फहराया जाता है जानिए टाइमिंग का सीक्रेट!
Republic Day 2026 Flag Unfurling : भारत में गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस दोनों ही खास मौके हैं, लेकिन इन दोनों के बीच कई अहम अंतर हैं. गणतंत्र दिवस पर देश के राष्ट्रपति तिरंगा फहराते हैं, जबकि स्वतंत्रता दिवस पर यह जिम्मेदारी प्रधानमंत्री निभाते हैं. गणतंत्र दिवस की परेड सुबह 10:30 बजे शुरू होती है. इसका कारण है दिल्ली में सुबह की धुंध. इस समय विजिबिलिटी बेहतर रहती है, जिससे वायुसेना के फ्लाईपास्ट को लोग साफ देख पाते हैं. इसके अलावा, 26 जनवरी 1950 को इसी समय भारत का संविधान लागू हुआ था, इसलिए इस ऐतिहासिक पल को सम्मान देने के लिए यही समय तय किया गया.