आर्मी का हवा में उड़ने वाला चीता जिसके सामने पाकिस्तान को मार गया लकवा चीनी डिफेंस सिस्टम भी काम न आया
Rudra Attack Helicopter: भारत के म्यान में कई ऐसे अस्त्र-शस्त्र हैं, जो दुश्मनों के होश उड़ाने की क्षमता रखते हैं. रुद्र अटैक हेलीकॉप्टर उनमें से एक है. यह न केवल टोह लेने का काम करता है, बल्कि अटैक करने के साथ ही ट्रांसपोर्टेशन में भी काम आता है. रुद्र हेलीकॉप्टर ने ऑपरेशन सिंदूर में बेहद अहम भूमिका निभाई थी.