बच्चा दिनभर चलाता है मोबाइल अब शतरंज से छुड़ाएं उसकी लत दिमाग भी होगा तेज
Mobile Addiction: डिजिटल युग में बच्चे मोबाइल फोन के आदी हो गए हैं. हर छोटे-बड़े काम के लिए फोन का इस्तेमाल करने के चक्कर में उन्हें इसकी लत लग गई है. बच्चों की फोन की लत छुड़ाने के लिए पेरेंट्स कई तरीके अपनाते हैं. जानिए चेस ट्रेनिंग से स्मार्टफोन की लत कैसे छुड़ाई जा सकती है.
