नए श्रम कानून से हिला IT कंपनियों का गणित! अब कछुए की चाल चलेगी सीनियर लेवल की सैलरी

नए श्रम कानून लागू होने से आईटी कंपनियों का खर्चा बढ़ गया है. देश की तीन बड़ी कंपनियों (TCS, Infosys, HCLTech) को दिसंबर 2025 वाली तिमाही में 4,373 करोड़ रुपये के अतिरिक्त खर्च वहन करना पड़ा है. ब्रोकरेज फर्म्स अब ये आशंका जता रही हैं कि कंपनियां इस लागत को कम करने के लिए सैलरी ग्रोथ रेट कम कर सकती है. खासकर सीनियर लेवल पर कम सैलरी ग्रोथ का इम्पेक्ट ज्यादा दिख सकता है.

नए श्रम कानून से हिला IT कंपनियों का गणित! अब कछुए की चाल चलेगी सीनियर लेवल की सैलरी