JMM की तीसरी लिस्ट में भी लुईस मरांडी को नहीं मिली जगह जामा पर सस्पेंस बरकरार
JMM की तीसरी लिस्ट में भी लुईस मरांडी को नहीं मिली जगह जामा पर सस्पेंस बरकरार
Jharkhand News: लुईस मरांडी का दुमका की राजनीति में खासा प्रभाव रहा है. वह तीन बार दुमका सीट से चुनाव लड़ चुकी हैं. 2014 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने झामुमो के वर्तमान अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को शिकस्त दी थी. हालांकि, 2009 और 2019 में उन्हें हेमंत सोरेन से हार का सामना करना पड़ा था.
नीतेश कुमार/दुमका. झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज में दुमका में चुनाव होना है. ऐसे में बीजेपी ने अपनी सूची जारी कर जामा विधानसभा से सुरेश मुर्मू को टिकट दिया है. वहीं दूसरी और झारखंड मुक्ति मोर्चा की तीसरा लिस्ट भी सामने आ गई है. लेकिन, तीसरी लिस्ट में भी जामा विधानसभा से प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है. यानि जामा से सस्पेंस बरकरार है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कुछ दिन पूर्व भाजपा छोड़कर JMM में शामिल हुईं लुईस मरांडी को जामा से प्रत्याशी बनाया जा सकता है.
बता दें, जामा JMM की परंपरागत सीट रही है जहां शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन लगातार तीन बार से विधायक रही हैं. लेकिन, इस बार सीता सोरेन बीजेपी में हैं. हालांकि, बीजेपी ने जामा सीट से सुरेश मुर्मू को उम्मीदवार बनाया है. उधर लुईस मरांडी को झामुमो प्रत्याशी बनाने की चर्चा पर जामा में JMM कार्यकर्ताओं ने लुईस मरांडी का काफी विरोध किया है. वहीं अब देखना दिलचस्प होगा कि JMM जामा विधानसभा से आखिर किसको टिकट देती है.
JMM का गढ़ माना जाता है जामा
जामा (एसटी) विधानसभा झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) का गढ़ माना जाता है. इसकी बड़ी वजह भी है. यहां से जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन और उनके पुत्र दुर्गा सोरेन विधायक रह चुके हैं. पिछले 3 विधानसभा चुनावों से शिबू सोरेन की बड़ी पुत्रवधू सीता सोरेन यहां से विधायक चुनीं गईं. लोकसभा चुनाव 2024 के पहले सीता सोरेन ने जेएमएम छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया. बीजेपी के टिकट पर उन्होंने लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था.
जामा से कब किसने जीता चुनाव
वर्ष उम्मीदवार पार्टी
1967 मुंशी हासंदा निर्दलीय
1969 मदन बेसरा कांग्रेस
1972 मदन बेसरा कांग्रेस
1977 मदन बेसरा कांग्रेस
1980 देवान सोरेन जेएमएम
1985 शिबू सोरेन जेएमएम
1990 मोहरिल मुर्मू जेएमएम
1995 दुर्गा सोरेन जेएमएम
2000 दुर्गा सोरेन जेएमएम
2005 सुनील सोरेन बीजेपी
2009 सीता सोरेन जेएमएम
2014 सीता सोरेन जेएमएम
2019 सीता सोरेन जेएमएम
Tags: Jharkhand news, Ranchi newsFIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 10:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed