देर न हो जाए कहीं देर झारखंड चुनाव में क्या राहुल गांधी नहीं करेंगे प्रचार
देर न हो जाए कहीं देर झारखंड चुनाव में क्या राहुल गांधी नहीं करेंगे प्रचार
झारखंड की 81 में से 28 सीटों का खेल इस बार निराला होने वाला है. ये 28 सीटें आदिवासियों के लिए रिजर्व सीट हैं. पिछली बार इन सीटों पर जेएमएम और कांग्रेस का प्रदर्शन शानदार रहा था. राहुल गांधी की 8 और 9 नवंबर को होने वाली रैली इन 28 सीटों के इर्द-गिर्द ही होगा.
रांची. झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर हो रहे चुनाव को लेकर अब सियासी बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी के स्टार प्रचारक जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी पर सवालों की बौछार कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपनी दो सभाओं में परिवारवाद और भ्रष्टाचार को लेकर हेमंत सोरेन और राहुल गांधी को जमकर घेर चुके हैं. देश के गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी इंडिया गठबंधन के नेताओं पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं. लेकिन, बीजेपी नेताओं के इस प्रहार का जवाब अभी तक इंडिया गठबंधन की तरफ से नहीं मिल रहा है. क्योंकि, कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की अभी तक झारखंड में एक भी सभा नहीं हुई है.
कांग्रेसी कार्यकर्ता भी राहुल और प्रियंका के चुनाव प्रचार नहीं करने से मायुस नजर आने लगे. हालांकि, प्रियंका गांधी का झारखंड में सभा करने की सारी संभावनाएं लगभग खत्म हो चुकी हैं. क्योंकि, वह खुद भी वायनाड लोकसभा का उपचुनाव लड़ रही हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी अभी कुछ दिन पहले वायनाड में ही थे. लेकिन, राहुल जब प्रियंका गांधी के लिए प्रचार कर सकते हैं तो झारखंड चुनाव से दूरी कई सवाल खड़े कर रहे हैं.
बीजेपी के सवाल पर कांग्रेस का आ गया जवाब
कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का नाम होने के बावजूद अभी तक चुनाव प्रचार में नहीं आने पर बीजेपी ने चुटकी लेना शुरू कर दिया है. झारखंड बीजेपी प्रभारी और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, ‘मैंने झारखण्ड के लिए कांग्रेस के प्रचारकों की सूची देखी. राहुल गांधी से लेकर प्रियंका गांधी तक एक भी शीर्ष नेता झारखण्ड में प्रचार नहीं कर रहे हैं. लेकिन,कांग्रेस के जितने भी स्टार प्रचारकों के नाम हैं कोई झारखंड नहीं आ रहा है. उन सबों को पता है कि कोई अच्छा सभा होगा ही नहीं.’
राहुल गांधी इन सीटों पर करेंगे चुनाव प्रचार
आपको बता दें कि झारखंड में दो चरणों में मतदान होना है. पहले चरण में राज्य में 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. लेकिन, बीजेपी को छोड़ कर बाकी सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक अभी तक झारखंड चुनाव से दूरी बना रखे हैं. खासकर इंडिया गठबंधन में शामिल और झारखंड में चुनाव लड़ने वाली पार्टियां कांग्रेस और आरजेडी के बड़े नेता अभी तक झारखंड चुनाव से गायब नजर आ रहे हैं.
हिमंता और राहुल गांधी फिर आमने-सामने
हालांकि, बीजेपी के सवाल पूछने के बाद अब राहुल गांधी का झारखंड में सभा की तारीख सामने आ गया है. कहा जा रहा है कि राहुल गांधी की 8 नवंबर को सिमडेगा और लोहरदगा में सभा होने वाली है. राहुल 9 नवंबर को डालटनगंज और हजारीबाग में सभाएं होंगी. वहीं, प्रियंका गांधी की सभा का अभी तक कोई प्लान तैयार नहीं हुआ है.
झारखंड में ‘साजन’ नहीं… ‘सजनी’ की डिमांड ज्यादा, दोनों मिलकर क्या BJP का कैलकुलेशन देंगे बिगाड़?
आपको बता दें कि पीएम मोदी की झारखंड में दो सभाओं से बीजेपी काफी उत्साहित नजर आ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गढ़वा की अपनी पहली रैली में ही बीजेपी के एजेंडे को साफ कर दिया. पीएम मोदी की गढ़वा की सभा ने साफ कर दिया कि इस बार के झारखंड चुनाव में बीजेपी रोटी, बेटी और माटी के मुद्दे को छोड़ने वाली नहीं है. पीएम मोदी की दो रैलियों से संकेत मिल रहे हैं कि आने वाले दिनों में बीजेपी किस अंदाज में हेमंत सोरेन और इंडिया गंठबंधन पर हमला बोलने वाली है.
Tags: Jharkhand election 2024, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 21:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed