ये कोर्स बना देंगे मालामाल 6 महीने में मिलेगा सर्टिफिकेट मौज में कटेगी लाइफ
ये कोर्स बना देंगे मालामाल 6 महीने में मिलेगा सर्टिफिकेट मौज में कटेगी लाइफ
Career Tips: ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद अगर आपका फुल टाइम मास्टर्स कोर्स करने का मन नहीं है तो 6 महीने के सर्टिफिकेट कोर्स करके भी अच्छी नौकरी ढूंढ सकते हैं. कुछ शॉर्ट टर्म कोर्स लाखों की सैलरी की गारंटी देते हैं. इनसे स्किल्स और नॉलेज बूस्ट कर सकते हैं.
नई दिल्ली (Career Tips, Short Term Courses). कई स्टूडेंट्स फुल टाइम कोर्स के बजाय शॉर्ट टर्म कोर्स को प्राथमिकता देते हैं. कुछ शॉर्ट टर्म कोर्स नौकरी के पर्पस से डिजाइन किए जाते हैं. बैचलर्स या मास्टर्स के बाद शॉर्ट टर्म कोर्स का सर्टिफिकेट हासिल करके अच्छी नौकरी मिलने के चांसेस बढ़ जाते हैं. इन कोर्सेस का सिलेबस काफी विस्तृत होता है. इनसे स्किल डेवलपमेंट और नॉलेज को बूस्ट करने में मदद मिलती है.
शॉर्ट टर्म कोर्स ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों मोड में किए जा सकते हैं. शॉर्ट टर्म कोर्स करियर ग्रोथ के लिए काफी जरूरी माने जाते हैं. आईआईटी, आईआईएम जैसे टॉप लेवल के संस्थान भी शॉर्ट टर्म कोर्स करवाते हैं. आप जिस भी फील्ड में नौकरी करना चाहते हैं, उसी से जुड़े शॉर्ट टर्म कोर्स कर सकते हैं. कई युवा नौकरी के साथ भी शॉर्ट टर्म कोर्स में एडमिशन लेते हैं. जानिए मैनेजमेंट और टेक्निकल फील्ड से जुड़े कुछ शॉर्ट टक्म कोर्स. इनसे लाखों वाली सैलरी ढूंढना आसान हो जाएगा (High Paying Jobs).
Short Term Courses After Graduation: ग्रेजुएशन के बाद शॉर्ट टर्म कोर्स
बैचलर्स के बाद 6 महीने में कई शॉर्ट टर्म कोर्स किए जा सकते हैं (6 Months Courses), जिनसे करियर में आगे बढ़ने में मदद मिलती है. इनमें से कुछ कोर्स 1 साल के भी हैं.
Professional Courses: प्रोफेशनल कोर्सेस
1. पीजीडीएम (पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट): यह कोर्स मैनेजमेंट से जुड़े क्षेत्रों में विशेषज्ञता प्रदान करता है.
2. पीजीडीबीएम (पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट): यह कोर्स बिजनेस मैनेजमेंट में विशेषज्ञता प्रदान करता है.
3. पीजीडीएमएचआर (पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट): इस कोर्स के जरिए ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में स्पेशलाइजेशन हासिल कर सकते हैं.
4. पीजीडीएमएफ (पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फाइनेंस): फाइनेंस में स्पेशलाइजेशन के लिए यह कोर्स कर सकते हैं.
5. पीजीडीएमएम (पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मार्केटिंग): यह कोर्स मार्केटिंग में विशेषज्ञता प्रदान करता है.
यह भी पढ़ें- फीस- 23 लाख, योग्यता- 12वीं पास, IIM के इस कोर्स से बन जाएगी जिंदगी
Technical Courses: टेक्निकल कोर्सेस
1. पीजीडीसीए (पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लिकेशन): यह कोर्स कंप्यूटर एप्लिकेशंस में स्पेशलाइजेशन के लिए बेस्ट है.
2. पीजीडीआईटी (पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी): यह कोर्स इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में करियर बनाने के काम आएगा.
3. पीजीडीडीए (पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन डेटा एनालिटिक्स): डेटा एनालिसिस के क्षेत्र में नौकरी करने के लिए यह कोर्स कर सकते हैं.
4. पीजीडीएमएआई (पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस): एआई के दौर में यह कोर्स काफी काम का साबित होगा.
5. पीजीडीसीएस (पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी): यह सबसे ट्रेंडिंग कोर्सेस की लिस्ट में शामिल है.
यह भी पढ़ें- दुनिया का सबसे ट्रेंडिंग कोर्स, भारत में भी कर सकते हैं पढ़ाई, लाखों में कमाई
Certificate Courses: अन्य कोर्सेस
1. डिजिटल मार्केटिंग: यह कोर्स डिजिटल मार्केटिंग में खास अवसर हासिल करने के लिए बेस्ट है.
2. डेटा साइंस: एआई और साइबर सिक्योरिटी की तरह डेटा साइंस भी ग्रोथ वाला सेक्टर है.
3. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग: एआई और एमएल में नौकरी के भरपूर अवसर हैं.
4. साइबर सिक्योरिटी: यह कोर्स साइबर सुरक्षा में विशेषज्ञता प्रदान करता है.
5. क्लाउड कंप्यूटिंग: यह कंप्यूटर की दुनिया का काफी अहम कोर्स है.
ध्यान रखें कि ये कोर्स 6 महीने में पूरे किए जा सकते हैं, लेकिन यह विश्वविद्यालय और संस्थान की पॉलिसी पर निर्भर करता है. इसलिए किसी भी कोर्स में एडमिशन लेने से पहले उसके बारे में सब पता कर लें.
Tags: Career Tips, Job and career, Jobs newsFIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 13:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed