CM धामी का सागर गौरव से होगा सम्मान जानिए क्या है उनका इस शहर से खास कनेक्शन!

Sagar Gaurav CM Pushkar Singh Dhami: आज सागर गौरव सम्मान कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सम्मानित किया जाएगा. पुष्कर सिंह धामी का सागर से पुराना और गहरा नाता रहा है. इस लेख में जानें उनका सागर कनेक्शन...

CM धामी का सागर गौरव से होगा सम्मान जानिए क्या है उनका इस शहर से खास कनेक्शन!
सागर. सागर गौरव दिवस पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का सागर गौरव के रूप में पहले सम्मान किया जाएगा. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर उन्हें सम्मानित करेंगे. पुष्कर सिंह धामी का बचपन सागर में गुजरा है यहां के डीएनएसबी स्कूल में उन्होंने 3 साल तक पढ़ाई की है. इसलिए उन्हें सागर के जन्म प्रतिनिधियों के द्वारा आमंत्रित किया गया है. दरअसल पुष्कर सिंह धामी के पिता आर्मी के सूबेदार थे. नौकरी के दौरान उनकी पदस्थापना 1988-1991 में सागर महार रेजिमेंट सेंटर में हुई थी. पिता के साथ पुष्कर सिंह धामी भी सागर आए थे. इस दौरान उनकी कक्षा आठवीं से लेकर दसवीं तक की पढ़ाई सागर में ही हुई थी. यहां अभी भी राठौर परिवार से उनके पारिवारिक संबंध हैं. यहां उनके कुछ पुराने दोस्त भी हैं. पुष्कर सिंह के सागर आने पर उनके पुराने दोस्तों को भी मुलाकात के लिए कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है. लाखा बंजारा प्रतिमा का अनावरण दरअसल 23 दिसंबर दिन सोमवार यानी कि आज सागर का गौरव दिवस मनाया जा रहा है. जिसमें सागर की ऐतिहासिक लाखा बंजारा झील के सौंदर्यीकरण के कार्यों का लोकार्पण और लाखा बंजारा प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. संजय ड्राइव पर आयोजित सागर गौरव दिवस के कार्यक्रम में ही पुष्कर सिंह धामी का गौरव सम्मान किया जाएगा. इसके अलावा सागर से आईपीएस, आईएएस, जज, अभिनेता सहित जिन्होंने देश दुनिया में नाम कमाया है उनको सम्मानित किया जाएगा. सीएम मोहन यादव संग गंगा आरती में शामिल होंगे धामी सागर गौरव दिवस कार्यक्रम के बाद चकरा घाट पर होने वाली जल गंगा आरती में भी पुष्कर सिंह धामी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ शामिल होंगे. सागर शहर के लोगों के साथ दीपदान करेंगे. दूसरी बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी 17 अक्टूबर 2022 को भी सागर पहुंचे थे. तब वह अपने दोस्तों के घर, महार रेजिमेंट सेंटर और जिस स्कूल में पढ़ाई की थी वहां पहुंचे थे. लोगो से मुलाकात की थीं. Tags: CM Pushkar Dhami, Local18, Madhya pradesh news, Mohan Yadav, Sagar newsFIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 13:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed