Adi Kailash Yatra: बूंदी में फंसे यात्री हेलीकाॅप्टर से रेस्क्यू धारचूला में हफ्ते भर से अटके कई श्रद्धालु
Adi Kailash Yatra: बूंदी में फंसे यात्री हेलीकाॅप्टर से रेस्क्यू धारचूला में हफ्ते भर से अटके कई श्रद्धालु
उत्तराखंड में भूस्खलन की समस्या लगातार यात्रियों के लिए मुश्किल खड़ी कर रही है. आदि कैलाश यात्रा कर लौट रहे यात्री 4 दिनों से बूंदी में फंसे थे, जिन्हें निकाला गया, तो अब उन यात्रियों की फजीहत हो रही है जो आदि कैलाश जाने के रास्ते में पड़ाव पर फंस गए हैं.
रिपोर्ट – हिमांशु जोशी
पिथौरागढ़. उत्तराखंड में भूस्खलन के कारण पिछले कुछ दिनों से फंसे हुए आदि कैलाश यात्रियों को आखिरकार ज़िला प्रशासन ने हेलीकाॅप्टर की मदद से रेस्क्यू करवाया. इन यात्रियों को बूंदी से धारचूला लाया गया जबकि रास्ते बंद होने की स्थिति यह है कि जो आदि कैलाश यात्री धारचूला आ चुके हैं, अब वो वहीं अटके हुए हैं क्योंकि उन्हें आदि कैलाश की तरफ जाने नहीं दिया जा रहा है. असल में यह पूरा मामला भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क के पिछले एक हफ्ते से मलघाट के पास ठप पड़े होने का है. इन इलाकों में रहने वाले लोगों के साथ ही सेना के जवानों और तीर्थयात्रियों को भारी मुसीबतें झेलनी पड़ रही हैं.
आदि कैलाश यात्रा पर आए 27 यात्री सड़क के बंद हो जाने से तवाघाट-लिपुलेख मार्ग पर पिछले पांच दिनों से बूंदी में ही फंसे हुए थे. सड़क मार्ग बहाल न होने के कारण ज़िला प्रशासन ने इन सभी यात्रियों को हेलीकॉप्टर में रेस्क्यू किया और इन्हें धारचूला लाया गया. इन यात्रियों ने तो प्रशासन का आभार जताया लेकिन अन्य यात्रियों के लिए धारचूला में मुसीबत पेश आ रही है. ये लोग आदि कैलाश जाने के लिए यहां पहुंचे थे, लेकिन मार्ग बंद होने से धारचूला में ही रुके पड़े हैं. गुजरात से आदि कैलाश के दर्शन करने पहुंचे यात्रियों ने इस रास्ते के जल्द खुलने की उम्मीद तो जताई लेकिन बताया कि पिछले एक हफ्ते से रास्ते के खुलने का इंतजार कर रहे हैं. कुछ यात्री यहां चार दिन से अटके हुए हैं, तो कुछ हफ्ते भर से.
लिपुलेख-तवाघाट मार्ग पर मलघाट के पास भारी भूस्खलन होने से लगातार पहाड़ी से मलबा आ रहा है. मार्ग खोलने में बीआरओ की मशीनरी को काफी समय लग रहा है. बीआरओ के अधिकारियों के अनुसार अभी सड़क खुलने में 2 दिन का समय और लग सकता है. धारचूला एसडीएम नंदन कुमार ने बताया कि लगातार हो रहे भूस्खलन से मलघाट में लगी मशीनरी और मैन पावर को दिक़्क़तें हो रही हैं. अभी आगे और समय लगने की संभावनाओं को देखते हुए बूंदी में फंसे यात्रियों को हेली सेवा से धारचूला लाया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Adi Kailash Yatra, Pithoragarh newsFIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 16:16 IST