174 बैंक खातों से खुद ही लेन-देन करता था बिशप पी सी सिंह जांच में खुलेंगे कई बड़े राज
174 बैंक खातों से खुद ही लेन-देन करता था बिशप पी सी सिंह जांच में खुलेंगे कई बड़े राज
MP Big News : बिशप पी सी सिंह पर अब तक कई गंभीर आरोप लग चुके हैं क्योंकि उसके खिलाफ देशभर में 100 से ज्यादा एफ आई आर दर्ज हैं. इसमें जमीन का फर्जीवाड़ा, पैसों का लेनदेन, ठगी और धर्मांतरण जैसे गंभीर आरोप भी शामिल हैं. ईओडब्ल्यू की जांच के बाद हो रहे खुलासे से यह मामला और भी ज्यादा गंभीर होता जा रहा है. लिहाजा इस मामले में अब केंद्रीय जांच एजेंसियों ने भी दखल देना शुरू कर दिया है. इनकम टैक्स विभाग के साथ-साथ और भी जांच एजेंसियां बिशप से पूछताछ करने के लिए जुट गई हैं.
जबलपुर. द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया के चेयरमैन बिशप पीसी सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब नये खुलासे हो रहे हैं. फिलहाल बिशप 4 दिन की पुलिस रिमांड पर है. ईओडबल्यू ने घर पर छापे के बाद नागपुर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया था. बिशप के घर देश विदेश की करोड़ों की करंसी मिली है. अब तक की जांच में पता चला है कि इस पैसे का उपयोग धर्मांतरण में किया जा रहा था.
द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया के चेयरमैन बिशप पीसी सिंह पर ईओडब्ल्यू की कार्रवाई के बाद अब नये नये खुलासे हो रहे हैं. ईओडब्ल्यू को जानकारी मिली है कि बिशप पी सी सिंह ने 174 बैंक खाते खोल रखे हैं जिसमें से 48 बैंक खातों में स्कूलों की फीस जमा होती है. बाकी बैंक खाते धार्मिक संस्थाओं, परिवार के सदस्यों और अन्य लोगों के नाम खोल कर रखे हैं. लेकिन इनका पूरा संचालन पी सी सिंह ही करता है.
174 बैंक खातों का राज
ईओडब्ल्यू के अधिकारी अब बिशप के बैंक खातों की डिटेल खंगालने में लगे हुए हैं. इसके लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट की भी मदद ली जा रही है कि आखिरकार इतने सारे बैंक अकाउंट का संचालन कैसे होता था और इन से अब तक कितना रुपया आया और गया. 174 बैंक खातों की डिटेल खंगालने में जुटी ईओडब्ल्यू की टीम हर एंगल से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- एमपी विधानसभा का मॉनसून सत्र, जानिए पहले दिन क्या हुआ, कौन से बयान सुर्खियों में रहे
100 से ज्यादा एफआईआर
बिशप पी सी सिंह पर अब तक कई गंभीर आरोप लग चुके हैं क्योंकि उसके खिलाफ देशभर में 100 से ज्यादा एफ आई आर दर्ज हैं. इसमें जमीन का फर्जीवाड़ा, पैसों का लेनदेन, ठगी और धर्मांतरण जैसे गंभीर आरोप भी शामिल हैं. ईओडब्ल्यू की जांच के बाद हो रहे खुलासे से यह मामला और भी ज्यादा गंभीर होता जा रहा है. लिहाजा इस मामले में अब केंद्रीय जांच एजेंसियों ने भी दखल देना शुरू कर दिया है. इनकम टैक्स विभाग के साथ-साथ और भी जांच एजेंसियां बिशप से पूछताछ करने के लिए जुट गई हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Jabalpur news, Madhya pradesh latest newsFIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 16:04 IST