सर्दियों में पोल्ट्री अलर्ट गैस ब्रूडर नहीं लगाया तो बढ़ जाएगा नुकसान
सर्दियों में पोल्ट्री अलर्ट गैस ब्रूडर नहीं लगाया तो बढ़ जाएगा नुकसान
मुर्गी पालन भले ही कम समय में मुनाफा देने वाला व्यवसाय हो, लेकिन थोड़ी लापरवाही भारी नुकसान करा सकती है. युवा मुर्गी पालक घनश्याम रात्रे बताते हैं कि सर्दियों में सही इंतजाम न होने पर चूजों की मृत्यु दर बढ़ जाती है. इस मौसम में गैस ब्रूडर बेहद जरूरी होता है, क्योंकि यह चूजों को आवश्यक तापमान देता है और बिजली कटने पर भी लगातार काम करता रहता है. इसके साथ ही पोल्ट्री शेड को चारों ओर से प्लास्टिक शीट से ढकना चाहिए, ताकि अंदर की गर्मी बनी रहे और ठंडी हवा का असर कम हो. सही प्रबंधन से चूजों का विकास बेहतर होता है और नुकसान से बचाव संभव है.