HSSC ने जारी किया Group C D का रिजल्ट hsscgovin के जरिए आसानी से करें चेक
HSSC ने जारी किया Group C D का रिजल्ट hsscgovin के जरिए आसानी से करें चेक
HSSC Group C, D Result 2024 Declared: एचएसएससी ग्रुप C और ग्रुप D का रिजल्ट जारी हो गया है. जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे सीधे इस लिंक hssc.gov.in के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
HSSC Group C, D Result 2024 Declared: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने आज यानी 17 अक्टूबर को ग्रुप C और ग्रुप D भर्ती परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसकी जानकारी HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने दी है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. HSSC ने करीब 24 हजार युवाओं का रिजल्ट जारी किया है.
आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा है कि एचएसएससी ग्रुप सी और डी भर्ती के तहत विभिन्न पदों पर 24 हजार युवाओं का चयन हुआ है. इस परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.hssc.gov.in/ के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से रिजल्ट देख सकते हैं.
रिजल्ट में देरी की वजह
पहले ग्रुप C का रिजल्ट 16 अक्टूबर को जारी किया जाना था, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था. इस संबंध में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्पष्ट किया कि ग्रुप C और ग्रुप D दोनों परीक्षाओं के नतीजे अब 17 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे.
कोर्ट के आदेश और देरी के कारण
एचएसएससी अधिकारियों ने बताया कि रिजल्टों में देरी की एक वजह पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में दायर याचिका भी रही. इस याचिका में हरियाणा के निवासियों को 5 अतिरिक्त अंक देने की नीति को चुनौती दी गई थी. इसके अलावा, राज्य में चुनावी आचार संहिता लागू होने के चलते भी रिजल्ट की घोषणा कुछ समय के लिए टाल दी गई थी.
24,800 पदों पर होगी भर्ती
HSSC इन परीक्षाओं के माध्यम से कुल 24,800 रिक्तियों को भरेगा. उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन कर रिजल्ट देख सकते हैं.
HSSC Group C, D Result 2024 ऐसे करें चेक
HSSC की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां HSSC Group C, D Result 2024 लिखा हो.
आवश्यक विवरण दर्ज करें.
आपका HSSC Group C, D Result 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट चेक करें और इसे सेव करें.
ये भी पढ़ें…
DU के इस कॉलेज से पढ़े, MBA के साथ Law में हासिल की डिग्री, अब ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर के रेस में हैं शामिल
IGNOU TEE जून रिजल्ट ignou.ac.in पर जारी, यहां आसानी से ऐसे कर सकेंगे चेक
Tags: Government jobs, Govt Jobs, JobsFIRST PUBLISHED : October 17, 2024, 17:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed