मियांपुर नरसंहार: बिहार की धरती पर नफरत और प्रतिशोध की खौफनाक रात की कहानी!
मियांपुर नरसंहार: बिहार की धरती पर नफरत और प्रतिशोध की खौफनाक रात की कहानी!
Miapur Massacre Bihar : बिहार के औरंगाबाद जिले का मियांपुर गांव और 16 जून 2000 की रात... वह तारीख जिसे बिहार के इतिहास में हमेशा घृणा, भय और त्रासदी के प्रतीक के रूप में याद किया जाता है. उस रात जातिगत वैमनस्यता की आग में जलते हुए लोगों हरवे हथियारों से लैस जत्थों गांव पर हमला बोल दिया और एक ही जाति समुदाय के 34 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी. यह केवल एक नरसंहार नहीं था, बल्कि बिहार के जातीय, सामाजिक और वैचारिक संघर्ष की चरम परिणति थी जिसने पूरे राज्य के ताने-बाने को झकझोर दिया.