AI से अश्लीलता का खेल प्रियंका की शिकायत पर ग्रोक को 72 घंटे का अल्टीमेटम
प्रियंका चतुर्वेदी की शिकायत के बाद भारत सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को नोटिस जारी किया है. आईटी मंत्रालय ने Grok AI टूल के जरिए महिलाओं और बच्चों के अश्लील कंटेंट पर गहरी नाराजगी जताई है. सरकार ने X को 72 घंटे के भीतर सख्त कार्रवाई कर रिपोर्ट सौंपने का अल्टीमेटम दिया है. आदेश न मानने पर कंपनी के खिलाफ आईटी एक्ट और आपराधिक कानूनों के तहत कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.