J&ampK: रोजगार मेले में बोले PM मोदी- युवाओं की प्राथमिकता हो ट्रांसपेरेंसी 3 हजार को सौंपा नियुक्ति पत्र

PM Modi News: जम्मू-कश्मीर रोजगार मेले को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि सरकारी सेवाओं में शामिल होने वाले युवाओं को पारदर्शिता को अपनी प्राथमिकता बनाना होगा. पीएम ने कहा कि जम्मू और कश्मीर हर भारतीय का गौरव है और लोग इस क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे. प्रधानमंत्री ने रोजगार मेले को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया.

J&ampK: रोजगार मेले में बोले PM मोदी- युवाओं की प्राथमिकता हो ट्रांसपेरेंसी 3 हजार को सौंपा नियुक्ति पत्र
हाइलाइट्सPM मोदी ने जम्मू-कश्मीर में रोजगार मेले को किया संबोधित. बोले- युवाओं को पारदर्शिता को अपनी प्राथमिकता बनाना होगा. रोजगार मेले में 3,000 युवाओं को नौकरी नियुक्ति पत्र सौंपा गया. नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर रोजगार मेले को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि सरकारी सेवाओं में शामिल होने वाले युवाओं को पारदर्शिता को अपनी प्राथमिकता बनाना होगा. पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू और कश्मीर हर भारतीय का गौरव है और लोग इस क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे. प्रधानमंत्री ने रोजगार मेले को कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. इस रोजगार मेले में 3,000 युवाओं को नौकरी नियुक्ति पत्र सौंपा गया है. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार रोजगार मेले को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज जम्मू-कश्मीर में विभिन्न सरकारी विभागों में काम करने के लिए 3,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे जा रहे हैं. 21वीं सदी का यह दशक जम्मू-कश्मीर के इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण दशक है. यह पुरानी चुनौतियों को पीछे छोड़कर नई संभावनाओं का पूरा लाभ उठाने का समय है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि उन्हें खुशी है कि क्षेत्र के विकास के लिए जम्मू-कश्मीर के युवा बड़ी संख्या में आगे आ रहे हैं. जम्मू-कश्मीर हर भारतीय का गौरव है. हमें मिलकर जम्मू-कश्मीर को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है. उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया है कि 2019 से अब तक जम्मू-कश्मीर में लगभग 30,000 सरकारी पद भरे गए हैं. इनमें से पिछले 1 से 1.5 सालों में लगभग 20,000 नौकरियां दी गई हैं. जम्मू-कश्मीर में पर्यटन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे के विकास और कनेक्टिविटी ने जम्मू-कश्मीर में पर्यटन क्षेत्र को मजबूत किया है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर नई पारदर्शी व्यवस्था के साथ आगे बढ़ रहा है. पीएम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा के नेतृत्व में प्रशासन ने व्यवस्था में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए कड़ी मेहनत की है. यह भी पढ़ें: सौर ऊर्जा…अंतरिक्ष विज्ञान से लेकर पर्यावरण संरक्षण…छात्र शक्ति तक…PM मोदी ने की ‘मन की बात’ पीएम मोदी ने आगे कहा कि ‘जम्मू-कश्मीर के लोगों ने हमेशा पारदर्शिता पर जोर दिया है. मैं पहले जब भी जम्मू-कश्मीर के लोगों से मिलता था तो हमेशा उनके दर्द को महसूस करता था. यह व्यवस्थाओं में भ्रष्टाचार का दर्द था. जम्मू-कश्मीर के लोग भ्रष्टाचार से नफरत करते हैं. आज जो युवा सरकारी सेवाओं में शामिल हो रहे हैं, उन्हें पारदर्शिता को प्राथमिकता देनी होगी.’ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Jammu and kashmir, PM ModiFIRST PUBLISHED : October 30, 2022, 14:44 IST