Narco Terror: मुंबई बंदरगाह पर ₹1725 करोड़ रुपये की 20 टन हेरोइन जब्त
Narco Terror: मुंबई बंदरगाह पर ₹1725 करोड़ रुपये की 20 टन हेरोइन जब्त
Drug Racket in India: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मुंबई स्थित नावा शेवा बंदरगाह पर नशे की बड़ी खेप को जब्त किया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 1725 करोड़ रुपये आंकी गई है. एक कंटेनर को जब्त किया गया, जिससे 20 टन हेरोइन बरामद हुई.
हाइलाइट्सड्रग माफिया की बड़ी साजिश को दिल्ली पुलिस ने नाकाम कियामुंबई के नावा शेवा बंदरगाह पर 20 टन हेरोइन बरामद की गईदेश को नशे की दलदल में धकेलने की थी साजिश
नई दिल्ली. भारत को नशे की दलदल में धकेलने के मंसूबों को दिल्ली पुलिस ने नाकाम कर दिया है. गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुंबई में स्थित नावा शेवा बंदरगाह से 20 टन हेरोइन बरामद किया है. दिल्ली पुलिस द्वारा जब्त की गई हेरोइन की यह अब तक की सबसे बड़ी खेप है. नशे की इस खेप का बाजार मूल्य तकरीबन ₹1725 करोड़ आंका गया है.ड्रग्स की इतनी बड़ी मात्रा देखकर पुलिस भी भौंचक्की रह गई. सबसे बड़ा सवाल यह है कि हेरोइन की इतनी बड़ी खेप नावा शेवा बंदरगाह तक कैसे पहुंच गई?
दिल्ली पुलिस ने ड्रग माफियाओं के बड़े खेल को नाकाम कर दिया है. पुलिस को नशी की बड़ी खेप भारत आने की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद स्पेशल सेल की एक टीम ने नावा शेवा बंदरगाह से एक कंटेनर को जब्त किया. जब इसकी छानबीन की गई तो पुलिस के भी होश उड़ गए. टीम ने कंटेनर से तकरीबन 20 टन हेरोइन बरामद की. पुलिस सूत्रों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत तकरीबन ₹1725 करोड़ है. पुलिस के समक्ष सबसे बड़ा सवाल यह है कि नशे की इतनी बड़ी खेप को किसने मंगवाया था? साथ ही यह भी सवाल उठने लगे हैं कि तमाम तरह की सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच नशे की खेप भारतीय सीमा में कैसे प्रवेश की गई? क्या किसी भी स्तर पर इसकी छानबीन नहीं की गई थी?
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Delhi Police Special Cell, Drug racketFIRST PUBLISHED : September 21, 2022, 13:04 IST