जामनगर उत्तर विधानसभा: एक दशक पहले अस्तित्व में आई यह सीट रही चर्चाओं में क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा लड़ रहीं चुनाव
जामनगर उत्तर विधानसभा: एक दशक पहले अस्तित्व में आई यह सीट रही चर्चाओं में क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा लड़ रहीं चुनाव
Jamnagar North Assembly Seat Elections: गुजरात विधानसभा चुनाव में जामनगर जिले की जामनगर उत्तर सीट एक दशक पहले ही अस्तित्व में आई है, लेकिन इस सीट पर राजनीतिक सुर्खियां बनी रही हैं. नई सीट 2012 में कांग्रेस के टिकट पर धर्मेंद्र सिंह जडेजा को जीत मिली थी. उन्होंने राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग कर दी और निष्कासित होने के बाद भाजपा में चले गए. 2017 में बीजेपी से चुनाव जीत लिया, लेकिन इस बार बीजेपी ने उनका टिकट काटकर क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को बीजेपी से प्रत्याशी बनाया है.
हाइलाइट्स2017 के विधानसभा चुनाव में जामनगर जिले में कांग्रेस को 3 तो भाजपा को मिली थीं 2 सीटेंरिवाबा को भाजपा ने इस चुनाव में धर्मेंद्र सिंह जडेजा की जगह अपना उम्मीदवार घोषित किया है
जामनगर. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के सत्ता संग्राम में सियासी लड़ाके कूद पड़े हैं. यहां की कई विधानसभा सीटों पर काफी करीबी और रोचक मुकाबला माना जा रहा है. इन्हीं में जामनगर जिले की जामनगर उत्तर सीट भी शामिल है जहां बीजेपी ने क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को मैदान में उतारकर इस सीट को खासी चर्चाओं में ला दिया है. भाजपा ने मौजूदा विधायक धर्मेंद्र जडेजा का टिकट काटकर रिवाबा को दिया है. 2012 में भी इसी सीट पर कांग्रेस के टिकट पर धर्मेंद्र सिंह जडेजा को जीत मिली थी. धर्मेंद्र ने 2017 में बीजेपी से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की थी.
जामनगर उत्तर सीट की बात करें तो यह 10 साल पहले ही अस्तित्व में आई है. 2008 में हुए परिसीमन के बाद 2012 में इस सीट पर पहली बार चुनाव हुए. इस सीट का सियासी इतिहास बहुत लंबा नहीं है, लेकिन पिछले एक दशक की राजनीति और कांग्रेस की जीत के बाद पाला बदलकर बीजेपी में शामिल होने तक यहां सब कुछ सुर्खियों में ही रहा है. बीजेपी ने क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को टिकट देकर इस सीट पर सियासी सुर्खियों को एक बार फिर हवा दे दी है.
2012 में जीती थी कांग्रेस
मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस में था, जिसमें इस विधानसभा सीट से कांग्रेस के धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने जीत दर्ज की थी. धर्मेंद्र ने भाजपा के मुलुभाई को 9 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से चुनाव में पराजित कर दिया था. उस चुनाव में कुल 13 उम्मीदवार मैदान में थे. भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों को छोड़कर बाकी 11 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी.
2017 में कांग्रेस से बीजेपी में गए धर्मेंद्र ने दोबारा जीता चुनाव
2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से भाजपा ने कांग्रेस छोड़कर आए धर्मेंद्र जडेजा को टिकट देकर कांग्रेस के खिलाफ मैदान में उतार दिया. इस चुनाव में धर्मेंद्र जडेजा ने कांग्रेस के जीवनभाई कुम्भारवाड़िया को 40 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया. इन दोनों के अलावा बाकी 22 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई.
क्रास वोटिंग में कांग्रेस से निष्कासित हुए थे धर्मेंद्र
2017 के राज्यसभा चुनावों के दौरान भाजपा के लिए क्रॉस-वोटिंग के लिए कांग्रेस ने जडेजा को पार्टी से निष्कासित किया था. बाद में धर्मेंद्र जडेजा रूपाणी सरकार में मंत्री भी बने थे.
भाजपा का गढ़ रही जामनगर
2012 से पहले इस सीट का अधिकांश हिस्सा जामनगर विधानसभा सीट में आता था. नए परिसीमन के बाद इसका अस्तित्व खत्म हो गया. जामनगर सीट 1985 से 2007 तक भाजपा का गढ़ रही. इस दौरान हुए सभी छह चुनाव में यहां से भाजपा को जीत मिली थी.
रिवाबा को कैसे मिला बीजेपी से टिकट
2019 में भाजपा ज्वाइन करने वाली रिवाबा जडेजा को भाजपा ने इस चुनाव में धर्मेंद्र सिंह जडेजा की जगह अपना उम्मीदवार घोषित किया है. उनका यहां से टिकट दिए जाने की राह मौजूदा विधायक धर्मेंद्र जडेजा पर आपराधिक केस ने कर दी. पिछले दिनों गुजरात उच्च न्यायालय ने भाजपा के मौजूदा विधायक धर्मेंद्र के खिलाफ एक आपराधिक मामला वापस लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद से ही भाजपा से उनकी उम्मीदवारी की उम्मीदें लगभग खत्म हो गईं थीं. इसी के बाद भाजपा ने क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को प्रत्याशी घोषित कर दिया. वहीं, कांग्रेस ने इस सीट से बीपेंद्र सिंह जडेजा को अपना उम्मीदवार बनाया है. यहां एक दिसंबर को पहले चरण में मतदान होना है.
2017 में जामनगर जिले में कांग्रेस को 3 तो भाजपा को मिली थीं 2 सीटें
जामनगर उत्तर सीट जामनगर जिले में आती है. इस जिले में कुल 5 सीटें हैं. 2017 में जिले की पांच में से दो सीटों पर भाजपा को जीत मिली थी. वहीं, तीन सीटों पर कांग्रेस जीत दर्ज करने में सफल रही थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly elections, Gujarat Assembly Elections, Jamnagar News, Narendra modiFIRST PUBLISHED : November 29, 2022, 18:40 IST