बिल में छिपे थे आतंकी सेना ने चली बड़ी चाल फिर पूरा इलाका कर दिया धुआं-धुआं
बिल में छिपे थे आतंकी सेना ने चली बड़ी चाल फिर पूरा इलाका कर दिया धुआं-धुआं
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के माचेडी-बिलावर इलाके के कम से कम 26 निवासियों को सोमवार को दो ट्रकों वाले सैन्य गश्ती दल पर हुए घातक हमले के सिलसिले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
जम्मू. जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के माचेडी-बिलावर इलाके के कम से कम 26 निवासियों को सोमवार को दो ट्रकों वाले सैन्य गश्ती दल पर हुए घातक हमले के सिलसिले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. जिसमें 22 गढ़वाल राइफल्स के पांच जवान मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए, अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने कहा कि ‘एनआईए की एक टीम घात स्थल पर पहुंच गई है और जांच में पुलिस की सहायता कर रही है. सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवान आतंकवादियों को पकड़ने के लिए क्षेत्र के बीहड़ इलाकों और जंगलों की तलाशी ले रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई भी पकड़ा या मारा नहीं गया है.’
भारी बारिश ने हवाई निगरानी को मुश्किल बनाया
भारी बारिश ने ड्रोन और हेलीकॉप्टरों के जरिए हवाई निगरानी को मुश्किल बना दिया है. अधिकारियों ने बदनोटा गांव के पास घात लगाकर किए गए हमले की घटनाओं को एक साथ जोड़ना शुरू कर दिया है. जहां और ज्यादा फोर्स के पहुंचने से पहले दो घंटे से अधिक समय तक लगातार गोलीबारी हुई थी. माना जा रहा है कि तीन लोगों का समूह में आतंकवादियों ने पहाड़ी पर दो जगहों पर खुद को छिपा लिया और घने जंगल में छिपकर सैनिकों को ग्रेनेड और गोलियों के हमले से चौंका दिया. जब ट्रक दोपहर 3.30 बजे माचेडी-किंडली-मल्हार रोड पर एक मोड़ पर पहुंचे थे, तभी उन पर भारी गोलीबारी की गई.
भारतीय सैनिकों ने की 5000 राउंड गोलाबारी
भारी गोलीबारी का सामना करने के बावजूद, सैनिकों ने अधिक हताहतों को रोकने और आतंकवादियों को उनके हथियार छीनने से रोकने के लिए लगातार गोलीबारी की. एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि ‘भारतीय सेना के गढ़वाल रेजिमेंट के सैनिकों ने आतंकवादियों पर 5,189 राउंड की बौछार की, जिससे उन्हें घटनास्थल से भागने पर मजबूर होना पड़ा.’ पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के एक सहयोगी समूह कश्मीर टाइगर्स ने घात लगाकर किए गए हमले की जिम्मेदारी ली है. सूत्रों ने कहा कि स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है कि क्या उन्होंने घात लगाने से पहले आतंकवादियों को देखा था या उन्हें कोई सहायता प्रदान की थी.
बिगाड़ के डर से ईमान की बात कहने से पीछे नहीं हटेगा भारत, जंग पर मोदी ने रूस-इजरायल दोनों को सुना दिया
आतंकियों को मदद के खिलाफ चेतावनी
अधिकारियों ने लोगों को आश्रय, भोजन प्रदान करने या आतंकवादियों को छिपने और इलाके में बिना पहचाने वालों की मदद करने के खिलाफ चेतावनी दी है. जम्मू में आतंकवाद से जुड़ी हिंसा में हाल ही में हुई बढ़ोतरी ने ऊपरी इलाकों में रहने वाले स्थानीय लोगों को चिंतित कर दिया है. जिन्होंने आतंकवादी खतरों से निपटने के लिए ग्राम रक्षा समूहों को मजबूत करने की मांग की है. डोडा जिले में मंगलवार शाम को गोली घड़ी-भगवा जंगल में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी के बाद एक और तलाशी अभियान जारी है. घने जंगल और शाम ढलने का फायदा उठाकर आतंकवादी भाग निकले.
Tags: Jammu and kashmir, Jammu and kashmir encounter, Jammu kashir latest news, Jammu NewsFIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 09:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed