तरंग शक्ति 2024 : भारत समेत 8 देशों की वायु सेना जोधपुर में दिखा रही अपना जलवा

Indian Air Force Tarang Shakti 2024 : भारतीय वायु सेना अमेरिका, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया समेत सात देशों की वायु सेना के साथ मिलकर जोधपुर एयरबेस पर बहुराष्ट्रीय हवाई अभ्यास कर रही है. आज इसके तहत ओपन डे का आयोजन किया जा रहा है. जानें क्या हो रहा है इसमें.

तरंग शक्ति 2024 : भारत समेत 8 देशों की वायु सेना जोधपुर में दिखा रही अपना जलवा
रंजन दवे. जोधपुर. भारतीय वायु सेना की तरंग शक्ति 2024 की एक्सरसाइज का आज ओपन डे है. इसमें भारतीय वायु सेना और विदेशी विमान आसमान में अपना कौशल दिखाएंगे. जोधपुर के आसमान में आज सूर्य किरण टीम अपना शो करेगी. इस शो में सूर्य किरण टीम अपने कौशल का परिचय देगी. जोधपुर में कई दिनों से सात देशों की वायु सेना अभ्यास कर रही है. इसमें भारत के साथ अमेरिका, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर और यूएई की वायु सेना टीम शामिल है. तरंग शक्ति में इन देशों की वायु सेना अपने उत्कृष्ट और महत्वपूर्ण फाइटर और अन्य विमानों के साथ शिरकत कर रहे हैं. तरंग शक्ति-2024 बहुराष्ट्रीय हवाई अभ्यास है. इस वार एक्सरसाइज का दूसरा फेज जोधपुर में हो रहा है. इसमें भारत के अलावा 7 अन्य देश सहभागिता निभा रहे हैं. आज ओपन डे पर इन देशों के वायु सैनिक एक दूसरे देशों के विमान उड़ाएंगे. विभिन्न मिशन और एयर ऑपरेशन में किये गए अभ्यास के तहत आज एयरफोर्स स्टेशन जोधपुर में ओपन डे का आयोजन किया जा रहा है. अलग-अलग टीमों में विभाजित होकर अपना कौशल दिखा रहे हैं जोधपुर वायु सेना स्टेशन से इन देशों के विमान अलग-अलग टीमों में विभाजित होकर अपना कौशल दिखा रहे हैं. भारतीय वायुसेना के राफेल, सुखोई, मिराज, जगुआर और तेजस विमान कौशल दिखा रहे हैं. इसके साथ ही अमेरिका के ए-10 थंडरबोल्ट, ग्रीक के एफ-16 फाइटिंग फाल्कन, ऑस्ट्रेलिया के एफ ए-18 हॉरनेट तथा जापान के मित्सुबिशी एफ-2 सहित दूसरे देशों की एफ-16 विमान के साथ आई टीमें साथ मिलकर एयर टू एयर तथा एयर टू ग्राउंड ऑपरेशन में क्षमताओं का प्रदर्शन कर रहे हैं. पहला चरण अगस्त में तमिलनाडु में संपन्न हुआ था तरंग शक्ति अभ्यास का पहला चरण अगस्त में तमिलनाडु में संपन्न हुआ था. भारत के सबसे बड़े बहुपक्षीय वायु अभ्यास ‘तरंग शक्ति’ के पहले चरण में जर्मनी, फ्रांस, स्पेन और यूके की वायु सेनाएं शामिल थीं. पहले और दूसरे चरण में कुल 800 सैनिक शामिल हो रहे हैं. 30 अगस्त से शुरू हुआ ये हवाई अभ्यास 14 सितंबर तक चलेगा. युद्ध अभ्यास में कई देशों के सेना के वरिष्ठ अधिकारी जोधपुर एयर बेस आएंगे. Tags: Indian air force, Jodhpur News, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : September 7, 2024, 11:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed