बॉर्डर की सुरक्षा में काम आएगा यह सर्च लाइट जानिए इसकी खासियत

सर्च लाइट बनाने वाली कंपनी के मालिक महेंद्र अवस्थी ने बताया कि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स द्वारा 350 सर्च लाइट का आर्डर मिला है. इसको तैयार किया जा रहा है. एक सर्च लाइट की कीमत 1 लाख से 2 लाख के बीच है. अलग-अलग इंटेंसिटी और जरूरत के हिसाब से लाइट तैयार किया जा रहा है. वहीं कई और फोर्स से भी ऑर्डर्स की बात चल रही है.

बॉर्डर की सुरक्षा में काम आएगा यह सर्च लाइट जानिए इसकी खासियत
कानपुर. यूपी के कानपुर में कई ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियां हैं, जहां कई इक्विपमेंट तैयार किए जाते हैं. सेना द्वारा इस्तेमाल भी किया जाता है. अब प्राइवेट कंपनियों द्वारा भी डिफेंस क्षेत्र में नए-नए इक्विपमेंट तैयार किए जा रहे हैं. सेना द्वारा प्राइवेट कंपनियों के भी उत्पादों का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसी कड़ी में कानपुर की एक कंपनी ने एक खास सर्च लाइट तैयार किया है, जो बॉर्डर पर सेना की ताकत बढ़ाने में कारगर है. यह लाइट बॉर्डर पर होने वाले घुसपैठ पर नकेल कसने में काम आएगा. कैलिन इंजीनियरिंग ने तैयार किया है सर्च लाईट यह सर्च लाइट कानपुर की एक निजी कंपनी कैलिन इंजीनियरिंग ने तैयारकिया है. यह सर्च लाइट हमारे देश की सीमा को सुरक्षित करने में बेहद मददगार साबित होगी. सेना के जवानों के लिए सीमा सुरक्षा में यह लाइट महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. आए दिन बॉर्डर्स पर देश में खतरा पैदा करने वाली गतिविधियां होती है. यह सर्च लाइट बॉर्डर पर होने वाली घुसपैठ और इन खतरा पैदा करने वाली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए कारगर साबित होगी. यह लाइट बेहद इंटेंस है और अंधेरे से अंधेरे में यह पॉइंट टू पॉइंट रोशनी देता है. जिससे बिल्कुल साफ नजर मिलता है. बॉर्डर की सुरक्षा में निभाएगा अहम भूमिका इस सर्च लाइट के लिए सेना द्वारा कंपनी को ऑर्डर दिया गया है. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स द्वारा कंपनी को 350 सर्च लाइट का आर्डर दिया गया है. पहलह खेप में 350 लाइट मंगाई गई है, जो बांग्लादेश और पाकिस्तान के बॉर्डर में इस्तेमाल की जाएगी. इन लाइटों की माध्यम से बॉर्डर में होने वाले घुसपैठ को भारतीय सैनिक रोकेंगे. इस सर्च लाइट को बनाने वाली कंपनी के मालिक महेंद्र अवस्थी ने बताया कि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स द्वारा 350 सर्च लाइट का आर्डर मिला है. जिसको तैयार किया जा रहा है. एक से दो लाख तक है सर्च लाइट की कीमत कंपनी के मालिक महेंद्र अवस्थी ने बताया कि एक सर्च लाइट की बात की जाए तो इसकी कीमत 1 लाख से 2 लाख के बीच है. अलग-अलग इंटेंसिटी और जरूरत के हिसाब से लाइट तैयार किया जा रहा है. भारत-बांग्लादेश और भारत-पाकिस्तान की सीमा पर इस लाइट के इस्तेमाल के लिए अभी सेना से आर्डर मिला है. वहीं कई और फोर्स से भी ऑर्डर्स की बात चल रही है. जिसमें मुख्य रूप से नेवी, रिफाइनरी, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, गेल द्वारा भी इस लाइट की मांग की गई है. यह लाइट कई क्षेत्र में कारगर है. डिफेंस से लेकर कई अन्य क्षेत्रों में यह लाइट काफी उपयोगी है. इसका सबसे अच्छा उपयोग रक्षा क्षेत्र और बॉर्डर की सुरक्षा में किया जा सकता है. Tags: Kanpur news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 7, 2024, 11:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed