लीज पर जमीन लेकर किसान ने शुरू की यह खेती चमक गई किस्मत! कमा रहा लाखों

प्रगतिशील  किसान विनोद कुमार बताते हैं कि वह बीते लगभग 15 वर्षों से लीज पर जमीन लेकर  हरी मिर्च की खेती करके अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. वह बताते हैं कि बागवानी की फसलें नगदी फसल के रूप में जानी जाती हैं, क्योंकि इसमें लागत कम और मुनाफा ज्यादा होता है. इसी के साथ ही वह मौसमी सब्जियों की भी खेती करते हैं. 

लीज पर जमीन लेकर किसान ने शुरू की यह खेती चमक गई किस्मत! कमा रहा लाखों