बीजेपी को बहुत भारी मार्जिन से जिताना है अखिलेश के सामने शिवपाल की अपील

Shivpal Yadav Latest News: जसवंतनगर की जनसभा में उस समय समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता असमंजस में पड़ गए जब शिवपाल सिंह यादव ने अखिलेश यादव की मौजूदगी में खुले मंच से बीजेपी को जीताने की अपील कर दी.

बीजेपी को बहुत भारी मार्जिन से जिताना है अखिलेश के सामने शिवपाल की अपील
हाइलाइट्स शिवपाल सिंह यादव ने सार्वजानिक मंच से खुले तौर पर आम कार्यकर्ताओं से बीजेपी को जिताने की अपील की कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शिवपाल सिंह यादव की जुबान फिसलने की चर्चा खूब हो रही है रिपोर्ट: देवेंद्र सिंह चौहान मैनपुरी. जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र के रायनगरमें इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने सार्वजानिक मंच से खुले तौर पर आम कार्यकर्ताओं से बीजेपी को जिताने की अपील की. कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शिवपाल सिंह यादव की जुबान फिसलने की चर्चा खूब हो रही है. भरे मंच से संबोधन के दौरान शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अखिलेश को सुनाना है और आप लोगों को सुनना है. 7 मई को भारतीय जनता पार्टी को बहुत भारी मार्जन से जिताना है. शिवपाल सिंह यादव के संबोधन को सुनकर लग रहा है कि मानो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने अंदरुनी रूप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. इस दौरान मंच पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद रहे. हालांकि, शिवपाल यादव ने माहौल को संभाला और मंच से विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज देश तानाशाही की ओर है. मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हमें बेचारा बता रहे थे, जबकि हमारे पास कौन-कौन सा पद नहीं रहा. जिला पंचायत अध्यक्ष रहे, दो बार मंत्री रहे, छह बार विधायक रहे, प्रदेश को चलाया है. कोई काम रुकता था क्या? आज कहीं सिफारिश कर दें तो मुसीबत और बढ़ जाती है. जब हम मंत्री थे, हमारे पास जली विभाग भी था और जो गरीब लोग कटिया भी डाल लेते थे, कनेक्शन नहीं था, उन पर कभी जुर्माना नहीं लगा. डिंपल यादव 1 लाख 51 हजार वोटों से जीतेंगी डिंपल यादव ने भी मंच से निशाना साधा और सरकार को जमकर कोसा और देश के संविधान को खतरे में बताया. मीडिया से बात करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि अबकी बार डिंपल यादव 1 लाख 51 हजार वोटों से जीतेंगी. मैनपुरी नेताजी मुलायम सिंह की कर्मभूमि है. वहीं डिंपल यादव ने फ्री राशन को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में सरकार बाजरा बांट रही हैं. यह सरकार की बिफलता है, चावल हटाया, तेल हटाया, चीनी हटाई है. उन्होंने कहा कि नेता जी मुलायम सिंह धरती पुत्र कहलाये. नेता जी ने यही से समाजवाद की बिचारधारा यही शुरू की, ये नेताजी की कर्मभूमि है. . Tags: 2024 Loksabha Election, Loksabha Election 2024, Mainpuri lok sabha electionFIRST PUBLISHED : May 1, 2024, 15:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed