खाने के शौकीनों को लगा बड़ा झटका यहां स्ट्रीट फूड की दुकाने कराई गई बंद

Jagat Farm Market: ग्रेटर नोएडा में किसी को त्यौहार या पार्टी के लिए समान की खरीददारी करने होती है तो लोग जगत फार्म मार्केट का ही रुख करते है. यहां मार्केट पहुंचने पर लोगों को सभी चीजें एक ही जगह मिल जाती है. जानें बाजार की खासियत...

खाने के शौकीनों को लगा बड़ा झटका यहां स्ट्रीट फूड की दुकाने कराई गई बंद
सुमित राजपूत/ग्रेटर नोएडा: यूपी के ग्रेटर नोएडा में अगर किसी को त्यौहार या पार्टी के साथ घर के समान की खरीददारी करने होती है, तो लोग ज्यादातर जगत फार्म मार्केट का ही रुख करते हैं. उसकी वजह है एक ही जगह पर सबकुछ उपलब्ध हो जाता है, लेकिन इसी मार्केट में शंकर की टिक्की और अंकल के मोमोज भी बहुत मशहूर हैं. ऐसे में अब जगत फार्म मार्केट कमेटी ने इसे यहां से हटवा दिया है. जिसके कारण अब आपको ये दोनों डिश मार्केट में नहीं दिखेगी. बड़ी संख्या में खरीदारी के लिए आते हैं लोग बता दें कि जगत फार्म मार्केट काफी मशहूर और सबसे ज्यादा खरीदादरी होने वाली मार्केट है. यहां दोपहर 2 बजे से दुकानें खुलती हैं, तो खरीददारों की भीड़ उमड़ पड़ती है. ग्रेटर नोएडा में इससे बड़ा बाजार कहीं पर भी नहीं लगता है. यहां पर सभी सेक्टर और आसपास के करीब 10 किलोमीटर के इलाके में रहने वाले लोग शाम के टाइम घूमने आते हैं. लोग शॉपिंग करते हैं और फूड स्टॉल से अपनी मनपसंद डिश को ऑर्डर करते हैं. दरअसल, पिछले कुछ महीनों के दौरान इस बाजार में स्ट्रीट फूड वालों की संख्या बढ़ गई थी. यह लोगों के लिए संकट पैदा कर रही थी. सड़कों पर शाम के 5:00 बजे के बाद जाम की स्थिति पैदा हो जाती थी और रात 10:00 बजे तक बुरा हाल रहता था. हालात ये थे कि सड़क पर वाहन चलाना मुश्किल हो गया. इसको लेकर व्यापारियों ने आवाज उठाई. शाम होते ही लग जाता था जाम यहां सभी व्यापारियों ने सड़क पर लग रहे अवैध स्ट्रीट फूड और अतिक्रमण को लेकर अपनी कमेटी को आगाह किए थे. यहां शाम होते ही लोग सड़कों पर अवैध रेहड़ी, पटड़ी और ठेली लगा लेते हैं. जिसकी वजह से जाम की स्थिति पैदा होती है. सड़कों पर अपना कब्जा जमा लेते थे. पुलिस भी ट्रैफिक को सामान्य करवाने के लिए लगी रहती थी, लेकिन उसके बावजूद भी हालत कंट्रोल में नहीं थे. जिसके चलते ये फैसला लिया गया कि इन सबको यहां से हटाओ तब राहत मिलेगी और ऐसा ही हुआ. ये है मशहूर जगत फार्म का स्ट्रीट फूड बता दें कि जगत फार्म में स्ट्रीट फूड की सैकड़ों दुकानें थीं. जैसे बागपत वाले शंकर की चाट और टिक्की, अंकल के मोमोज, पंडितजी के स्पेशल बर्गर और लखनऊ के कबाबी रोल काफी फेमस थे. कुछ ने तो अपनी कार्ट को बराबर वाली फुड स्ट्रीट में शिफ्ट कर लिया. जबकि कुछ को यहां जगह नहीं मिली तो गायब ही हो गए. Tags: Greater noida news, Local18FIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 14:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed