Viral Video: बीच रोड पर पुलिसवाले ने व्यक्ति को पीटा वीडियो बनानेवाले को धमकी

पटना के फुलवारी शरीफ से ट्रैफिक के अवर निरीक्षक गणेश कुमार और आम लोगों के साथ मारपीट का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक व्यक्ति के साथ ये एएसआई बदसलूकी कर रहे हैं और वीडियो बनाने वालों को धमका रहे हैं.

Viral Video: बीच रोड पर पुलिसवाले ने व्यक्ति को पीटा वीडियो बनानेवाले को धमकी
हाइलाइट्स ट्रैफिक सहायक अवर निरीक्षक ने बीच सड़क की मारपीट. पटना के फुलवारी शरीफ से सामने आया वीडियो वायरल. ऑटो-बाइक सवार के बीच बहस सुलझाने पहुंचे थे एएसआई. पटना. बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो यहां की कानून व्यवस्था और उसके कर्ताधर्ता की कार्यशाली को लेकर सवाल खड़े करता है. यहां ट्रैफिक के अवर निरीक्षक गणेश कुमार और आम लोगों के बीच मारपीट का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में ट्रैफिक के अवर निरीक्षक गणेश कुमार फुलवारी शरीफ प्रखंड मोड़ के नजदीक आम लोगों से मारपीट और बहस कर रहे हैं, जिसका वीडियो आम लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. एक व्यापारी ने यह आरोप लगाया कि दानापुर के फुलवारी शरीफ ब्लॉक के पास एक फ्लावर मिल की गाड़ी के ड्राइवर और मार्केटिंग स्टाफ के साथ मारपीट की गई और लगभग 17000 रुपए भी छीन लिए गए. यही नहीं इस मामले में घटना ट्रैफिक के एएसआई गणेश के सामने घटित हुई, लेकिन उसा दौरान ट्रैफिक के एएसआई ने मारपीट करने वाले और लूट करने वाले लोगों को पैसे लेकर भागने दिया. इस मामले को लेकर बीच रोड पर घंटे हंगामा भी होता रहा और इस दौरान एएसआई लोगों को पीटते हुए दिखाई दिये. वीडियो में आप भी देख सकते हैं किस तरह से एएसआई जिसका नाम गणेश बताया जा रहा है, वह रोड पर ड्राइवर पिंटू और उसका मार्केटिंग स्टाफ अमित कुमार को पीटते हुए नजर आये. जो लोग समझने गए उसे भी पीटते हुए नजर आये. इसके बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. लेकिन, इसके बाद भी वह लोगों से उलझते हुए दिखाई दिये. बताया जाता है कि एक फ्लोर मिल का गाड़ी जिसका ड्राइवर पिंटू था, वह ब्लॉक के पास पहुंचा वहां जाम लग गई बाएं साइड से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग आए. जैसे ही अमित ने गेट खोला उसकी टक्कर हो गई. उसके बाद वह लोग अमित और पिंटू से मारपीट करने लगे और अमित के पास रखे लगभग 17000 रुपए भी छीन लिए. उस दौरान एएसआई गणेश वहीं पर मौजूद थे लेकिन उसने कुछ नहीं किया. आरोप के अनुसार, जिन लोगों ने अमित से 17000 रुपए छीने उससे पैसे लेकर उसे जाने दिया. यह आरोप अमित और ड्राइवर पिंटू ने लगाया है. फिलहाल इस मामले में फुलवारी शरीफ एएसपी ने संज्ञान लिया है और इस पर कार्रवाई करने की बात कही है.  वहीं एएसआई गणेश से जब मारपीट करने की बात पूछी गई तो वह वीडियो नहीं लेने की बात कहते हुए भागते हुए नजर आये. Tags: Bihar latest news, Bihar NewsFIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 14:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed