रुबिका लियाकत के शो में जब हुसैनी और यजीदी इस्लाम पर भिड़ गए मुस्लिम स्कॉलर-VIDEO
रुबिका लियाकत के शो में जब हुसैनी और यजीदी इस्लाम पर भिड़ गए मुस्लिम स्कॉलर-VIDEO
Rubika Liyaquat Show Video: न्यूज18 इंडिया की सीनियर एंकर रुबिका लियाकत के चर्चित शो गूंज में उस वक्त माहौल गर्म हो गया, जब हुसैनी और यजीदी इस्लाम को लेकर दो मुस्लिम स्कॉलर आपस में ही भिड़ गए. लाइव डिबेट के दौरान बात इतनी बढ़ गई कि एक-दूसरे पर तीखे आरोप लगने लगे और स्टूडियो में तनाव साफ दिखने लगा. कार्यक्रम में एक स्कॉलर ने नारेबाजी करते हुए खुद को देशभक्त बताया और कहा कि उन्होंने जै हिन्द और इंकलाब जिंदाबाद जैसे नारों के साथ देश के लिए संघर्ष किया है. उन्होंने शो में सही इस्लाम के प्रतिनिधि को मौका देने की मांग की और 24 वर्षीय कारी अबराल जमाल का समर्थन किया. वहीं दूसरे पक्ष पर यहूदी, हिंदू और सिख समुदायों को लेकर की गई टिप्पणियों पर भी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली.