देसी गाजर से लाखों की कमाई! सीकर की किसान संतोष पचार की तकनीक देशभर में मचा रही धूम
देसी गाजर से लाखों की कमाई! सीकर की किसान संतोष पचार की तकनीक देशभर में मचा रही धूम
Agriculture News : सीकर जिले की झीगर बड़ी गांव की किसान संतोष पचार ने खेती को किस्मत नहीं, विज्ञान से जोड़ा और मिसाल कायम कर दी. देसी गाजर की उन्नत खेती और बीज चयन की अनोखी तकनीक अपनाकर वे हर साल 20 लाख रुपए से ज्यादा कमा रही हैं. उनके तैयार किए गए उच्च गुणवत्ता वाले गाजर बीज आज देश के कई राज्यों तक पहुंच रहे हैं. नवाचार और मेहनत के दम पर संतोष हजारों किसानों के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं.