वकील बदलें खुद को वरना CJI सूर्यकांत ने क्यों दी चेतावनी 40 साल पुरानी कहानी का भी जिक्र
CJI Suryakant Warning to Lawyers: CJI सूर्यकांत ने युवा वकीलों को चेतावनी दी है कि बदलते अपराध और टेक्नोलॉजी के दौर में खुद को अपडेट करना जरूरी है. साइबर क्राइम और ग्लोबल विवादों के लिए तकनीकी समझ अनिवार्य हो चुकी है. उन्होंने 40 साल पुरानी अपनी वकालत की शुरुआत का भी जिक्र किया.