जनाब! मुजरिम पकड़िए पत्रकार मत बनिए बिहार पुलिस ने डाली SC के यूजीसी वाले फैसले की खबर लोगों ने क्लास लगा दी
जनाब! मुजरिम पकड़िए पत्रकार मत बनिए बिहार पुलिस ने डाली SC के यूजीसी वाले फैसले की खबर लोगों ने क्लास लगा दी
Supreme Court UGC News: सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी के नए समानता नियमों (2026) को समाज के लिए विभाजनकारी मानते हुए उन पर स्टे लगा दिया है. कोर्ट ने कहा कि ये नियम अस्पष्ट हैं और इनका गलत इस्तेमाल हो सकता है. इसी खबर को बिहार पुलिस के आधिकारिक एक्स (Twitter) हैंडल से शेयर किया गया, जिस पर लोगों ने मजेदार और तीखे रिएक्शन देना शुरू कर दिया. लोगों का कहना है कि पुलिस का काम क्राइम रोकना है, ब्रेकिंग न्यूज देना नहीं.