Rajasthan: पति का अपहरण कर पत्नी से मांगी 45 लाख की फिरौती पुलिस CCTV कैमरों से खोज रही सुराग

Big kidnapping incident in Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक युवक का अपहरण किये जाने का बड़ा मामला सामने आया है. अपहरणकर्ताओं ने युवक की पत्नी को फोन पर धमकी देकर उसके पति को छोड़ने की एवज में 45 लाख रुपये की फिरौती (Ransom) मांगी है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Rajasthan: पति का अपहरण कर पत्नी से मांगी 45 लाख की फिरौती पुलिस CCTV कैमरों से खोज रही सुराग
हाइलाइट्सजयपुर के करणी विहार थाना इलाके में हुई अपहरण की वारदातबदमाशों ने रुपये नहीं देने पर युवक को जान से मारने की दी धमकी विष्णु शर्मा. जयपुर. राजधानी जयपुर में एक व्यक्ति का अपहरण (Kidnapped) कर 45 लाख रुपये की फिरौती (Ransom) मांगने का मामला सामने आया है. इस संबंध में अपहरण किये गये व्यक्ति की पत्नी ने करणी विहार थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. उसने अपनी रिपोर्ट में अज्ञात लोगों के खिलाफ पति का अपहरण करने का मामला दर्ज कराया है. इसके साथ ही बताया कि अज्ञात लोगों ने फोन पर उसके पति को जान से मारने की धमकी दी है. अपहरणकर्ताओं ने 45 लाख रुपये की फिरौती मांगी है. अपहरणकर्ताओं ने उसकी पति से बात भी करवाई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. करणी विहार थाना पुलिस के अनुसार इस संबंध में गांधीपथ लालरपुरा में रहने वाले विराट शर्मा (40) की पत्नी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. महिला ने बताया कि 8 सितंबर को रात 8.15 बजे आखिरी बार उसकी अपने पति विराट से फोन पर बातचीत हुई थी. तब उन्होंने बताया कि स्कूटी का टायर पंक्चर हो गया है. वे जल्द ही घर आ जाएंगे. लेकिन काफी देर तक विराट घर नहीं लौटे. तब पत्नी ने फिर से फोन पर बातचीत की. पत्नी का कहना है कि तब विराट घबराए हुए बात कर रहे थे. उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल की बैटरी डिस्चार्ज हो रही है. फोन बंद आने लगा तब चिंता हुई पुलिस को दी गई रिपोर्ट में महिला ने बताया कि उसके बाद से पति का मोबाइल बंद आने लगा. वे घर भी नहीं लौटे. अगले दिन शाम करीब 7.45 बजे अज्ञात व्यक्ति ने विराट की पत्नी के मोबाइल पर फोन किया. उसे बताया कि मेरे आदमियों ने तुम्हारे पति का अपहरण कर लिया है. पति की जान की सलामती चाहती हो तो 45 लाख रुपयों का इंतजाम कर दो. इससे वह घबरा गई. धमकियों से घबराकर पुलिस को नहीं दी सूचना महिला का कहना है कि उसे फिरौती के लिए कई बार फोन आया. बदमाशों ने पति से बात भी करवाई. तब पति ने भी रुपयों का इंतजाम करने को कहा. लेकिन धमकियों से घबराकर वह तीन चार दिन चुप रही. आखिरकार थकहार कर परिचितों को घटना की जानकारी दी. फिर हिम्मत जुटाकर करणी विहार थाने पहुंची और केस दर्ज करवाया. पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश कर रही है. वहीं अपहरण किये गये व्यक्ति की पृष्ठभूमि भी खंगाल रही है. बहरहाल पुलिस के हाथ इस मामले में कोई सुराग नहीं लग पाया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Crime News, Jaipur news, Kidnapping Case, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 15:55 IST