बंगाल में मौत की दस्तक केंद्र ने ममता सरकार को भेजी वार्निंग 2 लोगों में मिला निपाह का वायरस

Bengal Nipah Virus: बंगाल में निपाह वायरस की खबर मिलने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर केंद्र से पूरी मदद का भरोसा दिया है. नड्डा ने ममता बनर्जी से टेलीफोन पर भी बात की और स्थिति को संभालने में पश्चिम बंगाल को सभी ज़रूरी मदद देने के केंद्र के वादे को दोहराया.

बंगाल में मौत की दस्तक केंद्र ने ममता सरकार को भेजी वार्निंग 2 लोगों में मिला निपाह का वायरस