Live: प्रयागराज में युवती को डिजिटल अरेस्ट कर साढ़े 3 लाख की ठगी

UP News Live Today: यूपी के प्रयागराज में एक युवती को डिजिटल अरेस्ट कर करीब साढ़े तीन लाखी की ठगी की गई. मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में गिरफ्तारी का डर दिखाकर जालसाजों ने ठगी की. उधर यूपी के शाहजहांपुर और जौनपुर में पुलिस ताबड़तोड़ एनकाउंटर जारी है.

Live: प्रयागराज में युवती को डिजिटल अरेस्ट कर साढ़े 3 लाख की ठगी
प्रयागराज. संगम नगरी में डिजिटल अरेस्ट का एक और मामला आया सामने है. यहां एक युवती को डिजिटल अरेस्ट कर साइबर ठगों ने 3 लाख 57 हजार रुपए वसूले. साइबर ठगों ने पार्सल के जरिए मादक पदार्थ की तस्करी का केस दर्ज होने की बात कही. इसके बाद गिरफ्तारी का डर दिखाया और ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर करा लिए. ठगी का पता चलने पर कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. पीड़ित युवती म्योर रोड स्थित एक अपार्टमेंट में रहती है. वह जयपुर में एक निजी कंपनी में काम करती है और पिता से मिलने प्रयागराज आई थी. 3 जुलाई को उसके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई थी. साइबर ठगों ने युवती को गुमराह कर तीन बार में कुल 357685 रुपए खाते में ट्रांसफर कर लिए. युवती ने ऑनलाइन साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई है. कैंट पुलिस मामले में केस दर्ज कर जांच कर रही है. साइबर ठगों के बैंक खाते की डिटेल भी खंगाली जा रही है. उधर यूपी के जौनपुर और शाहजहांपुर में पुलिस का ताबड़तोड़ एनकाउंटर जारी है. शाहजहांपुर में बरेली की STF यूनिट ने एक लाख के इनामी शाहनूर को मार गिराया है. शाहजहांपुर में ही एक अन्य मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाश गिरफ्तार किया है. बदमाश के पास से तमंचा कारतूस और लूट के 10 हजार रुपए बरामद हुए हैं. बदमाश कल्लू राइडर पर 16 मुकदमे दर्ज हैं. इसके अलावा जौनपुर में भी पुलिस को बदमाशों से मुठभेड़ हुई है. Tags: Allahabad news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 08:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed