Vande Bharat Train: यूपी की नई ट्रेन बच्चों होंगे पहले पैसेंजर जानें किराया

Lucknow News: मेरठ से लखनऊ के बीच 1 सितंबर से नई वंदेभारत ट्रेन चलेगी. हफ्ते में 6 दिन यह ट्रेन पटरी पर दौड़ेगी. ट्रेन का उ्दघाटन पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर करेंगे.

Vande Bharat Train: यूपी की नई ट्रेन बच्चों होंगे पहले पैसेंजर जानें किराया
लखनऊ. वेस्ट यूपी के लोगों का इंतजार खत्म होने वाला है. मेरठ को एक नई ट्रेन का तोहफा मिल गया है. अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 31 अगस्त से दौड़ने लगेगी. पीएम नरेंद्र मोदी 31 अगस्त को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे. मेरठ के सैकड़ों बच्चे इस एक्सप्रेस ट्रेन के पहले यात्री बनेंगे. यह वंदे भारत ट्रेन मेरठ से लखनऊ के बीच 1 सितंबर से रेगुलर चलेगी. मंगलवार को छोड़कर हफ्ते में 6 दिन ट्रेन पटरी पर दौड़ेगी. वंदे भारत ट्रेन 8 कोच की होगी. 7:15 घंटे में ट्रेन मेरठ से लखनऊ पहुंचेगी. 1 सितंबर से वंदे भारत ट्रेन 6:35 बजे लखनऊ के लिए रवाना होगी. 1:45 बजे ट्रेन लखनऊ पहुंचेगी जिसका स्टॉपेज मुरादाबाद और बरेली में रहेगा. फिर ट्रेन दोपहर 2:45 बजे मेरठ के लिए रवाना होगी और रात 10:00 बजे मेरठ पहुंचेगी. जानकारी के मुताबिक डेढ़ हजार रुपये तक वंदे भारत ट्रेन का किराया हो सकता है. एग्जीक्यूटिव का किराया 2 से ढाई हजार तक हो सकता है. ये भी पढ़ें: Gariaband News: ऐसी भी क्या जल्दी, कंधों पर लकड़ी, ऊपर बाइक, पार कर रहे उफनती नदी, दंग कर देगा VIDEO बच्चों ने बनाई पेंटिंग बच्चों ने एक से बढ़कर एक पेंटिंग बनाकर वंदे भारत ट्रेन का स्वागत किया है. स्टूडेंट्स का कहना है कि कनेक्टिविटी विकास का सबसे बड़ा मानक होता है. मेरठ को दिल्ली एक्सप्रेस वे का तोहफा मिला, रैपिड का तोहफा मिला और अब वंदे भारत ट्रेन का तोहफा मिलेन जा रह है. आने वाले दिनों में इस शहर को गंगा एक्सप्रेस वे और नई रिंग रोड़ का भी गिफ्ट मिलेगा. Tags: Lucknow news, Meerut news, UP news, Vande bharat trainFIRST PUBLISHED : August 30, 2024, 16:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed