83% जनता को EVM पर भरोसा राहुल को कांग्रेस सरकार ने ही सर्वे से दिखाया आईना
Karnataka EVM Survey: कर्नाटक में कांग्रेस सरकार की ओर से एक सर्वे प्रकाशित किया गया है. इस सर्वे में पता चला कि अधिकतर लोगों का मानना था कि चुनाव निष्पक्ष तरीके से हुए और EVM पर उनका भरोसा बढ़ा है. करीब 85 फीसदी लोगों को ईवीएम पर यकीन है. भाजपा ने इस सर्वे को राहुल गांधी को तमाचा बताया है.