कफ सिरप को ओटीसी सूची से हटाएगी सरकार एम्स के पूर्व निदेशक ने बताया क्या

कुछ दिन पहले कई राज्‍यों में म‍िलावटी कफ स‍िरप पीने से हुई बच्‍चों की मौत के बाद केंद्र सरकार कफ सिरप को ओटीसी सूची से हटाने की योजना बना रही है. इस सूची में उन दवाओं को रखा जाता है जो ब‍िना डॉक्‍टरी पर्चे के भी खरीदी और बेची जाती हैं, लेक‍िन इसके नुकसानों को देखते हुए अब इसमें बदलाव हो सकता है. आइए जानते हैं सरकार के इस कदम पर एम्‍स नई द‍िल्‍ली के पूर्व न‍िदेशक डॉ. एमसी म‍िश्र क्‍या कहते हैं?

कफ सिरप को ओटीसी सूची से हटाएगी सरकार एम्स के पूर्व निदेशक ने बताया क्या