मुर्शिदाबाद में आर्मी भी उतरी थी मैदान में QRT ने जवान का घर जलने से बचाया

MURSHIDABAD VIOLENCE: बीते शुक्रवार को वक्फ बिल के विरोध में मुर्शिदाबाद में बड़ा जलूस निकला था. जब वह जलूस वापस जा रहा था तब तोड़ फोड़ आगजनी शुरू हो गई. पुलिस और अतिरिक्त सुरक्षाबलों तैनाती के बाद जिंदेगी फिर से पटरी पर लौट रही है. उस इलाके में मौजूद नाभाग्राम मिलिट्री स्टेशन भी अलर्ट पर है. इस घटना में अब तक 200 से ज्यादा लोगो को गिरफतार किया जा चुका है. दंगों पर कई एफआरआई भी दर्ज की गई. इस हिंसा में 3 लोगो की जान भी चली गई. मुर्शिदाबाद की कुल जनसंख्या का 66 फीसदी मुस्लिम है. TMC का गढ़ माना जाता है.

मुर्शिदाबाद में आर्मी भी उतरी थी मैदान में QRT ने जवान का घर जलने से बचाया