IIM CAT 2024 के लिए किया है आवेदन तो चेक कर लें ये ऑप्शन नहीं तो होगी दिक्कत
IIM CAT 2024 के लिए किया है आवेदन तो चेक कर लें ये ऑप्शन नहीं तो होगी दिक्कत
CAT 2024 Registration: आईआईएम कैट 2024 के लिए आवेदन फॉर्म में एडिट करने का एक मौका मिला है. जो कोई भी इसके लिए आवेदन किए है, वे इस सीधे लिंक iimcat.ac.in के जरिए अपने फॉर्म को चेक कर लें.
CAT 2024 Registration: अगर आप भी आईआईएम कैट के लिए आवेदन किए हैं, तो एक बार इस ऑप्शन को जरूर चेक कर लें. अन्यथा किसी भी प्रकार की कोई गलतियां रहती है, तो दिक्कतों का सामना कर पड़ सकता है. भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2024 के लिए उम्मीदवारों को आवेदन में एडिट करने का एक मौका दिया है. जिन उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक पंजीकरण किया है और शुल्क का भुगतान कर दिया है, वे 30 सितंबर तक अपने आवेदन में कुछ खास जानकारी एडिट कर सकते हैं.
एडिट विंडो इस तारीख तक रहेगा ओपेन
CAT 2024 के लिए आवेदन फॉर्म में एडिट की सुविधा 27 सितंबर से 30 सितंबर 2024 तक उपलब्ध रहेगा. इस अवधि में उम्मीदवार अपने आवेदन में केवल फ़ोटो, हस्ताक्षर और परीक्षा शहर की वरीयताएं अपडेट कर सकते हैं. IIMCAT की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर उम्मीदवार अपने डैशबोर्ड में लॉगिन कर इन बदलावों को कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
केवल वे उम्मीदवार जिनका आवेदन पहले से सफलतापूर्वक जमा हो चुका है और जिन्होंने पंजीकरण शुल्क का भुगतान किया है, वे इस एडिट विंडो का उपयोग कर सकते हैं.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे निर्दिष्ट प्रारूप में ही अपने फ़ोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें.
परीक्षा की तिथि
CAT 2024 परीक्षा 24 नवंबर को विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. CAT के माध्यम से IIM सहित अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के एमबीए और डॉक्टरेट लेवल के प्रोग्रामों में एडमिशन प्राप्त किया जा सकता है. इसके अलावा, कुछ गैर-IIM संस्थान भी अपनी प्रवेश प्रक्रिया में CAT स्कोर को महत्व देते हैं.
उम्मीदवारों के लिए सुझाव
प्रवेश प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को एक्टिव ईमेल और संपर्क नंबर का उपयोग करने की सलाह दी गई है, क्योंकि सभी प्रकार की सूचनाएं और जानकारी इन्हीं माध्यमों से साझा की जाएगी.
पिछले वर्ष का आंकड़ा
वर्ष 2023 में CAT के लिए 3.28 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था, जिनमें से लगभग 2.88 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे. वर्ष 2023 में MBA प्रवेश परीक्षाओं के लिए पंजीकरण में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई, जिसमें CAT के लिए लगभग 30 प्रतिशत अधिक पंजीकरण हुए थे.
इस प्रकार, CAT 2024 के लिए तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के पास यह सुनिश्चित करने का अवसर है कि उनके आवेदन में कोई त्रुटि न हो और सही जानकारी जमा की गई हो.
ये भी पढ़ें…
अगर इन कामों में हैं माहिर, तो लॉटरी से पाएं सरकारी नौकरी, 23820 पदों पर हो रही है बहाली
यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट, आंसर की uppbpb.gov.in पर जल्द, ऐसे कर सकेंगे चेक
Tags: Entrance exams, IIM AhmedabadFIRST PUBLISHED : September 28, 2024, 18:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed