राजस्थान: सेना के ट्रक और बाइक की भिड़ंत में 3 की मौत रोडवेज बस में लगी आग

Rajasthan News: श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 62 पर मंगलवार रात को सेना के ट्रक और एक बाइक की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं दौसा जिले में रोडवेज की डीलक्स बस में आग लग गई. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई.

राजस्थान: सेना के ट्रक और बाइक की भिड़ंत में 3 की मौत रोडवेज बस में लगी आग
जयपुर. राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में बड़ा हादसा हो गया. यहां श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 62 पर मंगलवार रात को सेना के ट्रक और एक बाइक में जदर्बस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बाइक सवार 3 लोगों की मौत हो गई और शख्स घायल हो गया. हादसा नेशनल हाइवे पर 28 चक के पास हुआ. हादसा की सूचना पर सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे. घायल व्यक्ति को मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. दौसा जिले में राजस्थान रोडवेज की डीलक्स एसी कोच बस में आग लग गई. बस में आग लगने की यह घटना दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भांडारेज इंटरचेंज के पास हुई. बस में आग की सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां वहां पहुंची. बाद में कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. आग से बस क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. जयपुर में रिश्वत लेते हुए थानेदार गिरफ्तार राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाने के एक सब इंस्पेक्टर को एसीबी ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. थानेदार को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है. एसीबी की गिरफ्त में आए सब इंस्पेक्टर का नाम सोनू राम है. एसीबी के अधिकारी उससे पूछताछ में जुटे हैं. उदयपुर में खाई में गिरा ट्रक, चालक की मौत उदयपुर के गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर भी मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां गिट्टी से भरा एक ट्रेलर रोड किनारे करीब 20 फीट गहरी खाई में गिर गया. हादसे में ट्रेलर चालक का सिर धड़ से अलग हो गया. ट्रेलर चालक ने हाइवे पर पहले एक कार को चपेट में ले लिया था. इससे कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर बेकरिया पुलिस व हाईवे टीम मौके पर पहुंची. अजमेर में टोल प्लाजा पर फायरिंग अजमेर के किशनगढ़ में मार्बल खरीद के रुपये की लेनदेन के विवाद में फायरिंग हो गई. फायरिंग की यह घटना जयपुर हाइवे पर टोल प्लाजा के पर हुई. यहां आजाद नगर निवासी रामचंद यादव और प्रेमचंद यादव पर फायर कर जानलेवा हमले किया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. हनुमानगढ़ में हनीट्रैप गैंग गिरफ्तार हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस ने हनीट्रैप गिरोह को पकड़ा है. इस गिरोह में शामिल महिलाओं ने एक शख्स को फ्लैट बेचने के बहाने घर बुलाकर हनीट्रैप कर लिया. बाद में ब्लैकमेल कर उससे 5 लाख रुपये मांगे. गैंग के लोगों ने 2 लाख रुपये नगद लिए थे और उसकी कार हड़प ली थी. बालोतरा में मां-बेटी पानी के टांके में डूबी बालोतरा में एक महिला और उसके 3 साल की बेटी की टांके में डूबने से मौत हो गई. ये दोनों घर में बने पानी के टांके में डूब गई. महिला की शिनाख्त पवन देवी के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों शवों को टांके से बाहर निकलवाया और फिर महिला के पीहर पक्ष को सूचना दी. यह हादसा है या सुसाइड अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है. कोटा में प्रेमी युगल से मारपीट, वीडियो वायरल कोटा में एक प्रेमी युगल से मारपीट का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया में इसकी लाइव तस्वीरें वायरल हो रही हैं. मामला कोटा के सातलखेड़ी इलाके का बताया जा रहा है. बदमाशों ने प्रेमी युगल से मारपीट कर उसका वीडियो बना लिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. बाड़मेर में दो महिलाओं को अज्ञात वाहन कुचला बाड़मेर के चौहटन थाना इलाके के उपरला के पास मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. वहां राह चलती दो महिलाओं को अज्ञात वाहन ने कुचल डाला. इससे दोनों महिलाओं की मौत हो गई. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने आरोपी चालक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर शव उठाने से इनकार कर दिया. इससे कई घंटों शव वहीं पड़े रहे. झुंझुनूं में हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार झुंझुनूं में श्रीगंगानगर के युवक की शीशियां गांव में की गई हत्या के मामले में सदर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों में संपत सिंह, सुनील कुमार और सुमित कुमार शामिल हैं. इन्होंने कैम्पर गाड़ी से कुचलकर युवक की हत्या कर दी थी. Tags: Big accident, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 08:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed