Deepotsav 2022: दीपोत्सव पर जयपुर की बल्‍ले-बल्‍ले 3000 करोड़ की हुई खरीददारी जानें प्रदेश के आंकड़े

Deepotsav 2022: दीपोत्सव के दौरान जयपुर में लोगों ने सोने-चांदी के साथ बर्तन, टू व्हीलर और फोर व्हीलर वाहनों के साथ इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदने में दिलचस्‍पी दिखाई थी. इस बार जयपुर में करीब 3 हजार करोड़ रुपये की खरीददारी हुई है. वहीं, प्रदेश में 15 से 18 हजार करोड़ का व्यापार हुआ है.

Deepotsav 2022: दीपोत्सव पर जयपुर की बल्‍ले-बल्‍ले 3000 करोड़ की हुई खरीददारी जानें प्रदेश के आंकड़े
रिपोर्ट: लोकेश कुमार ओला जयपुर. दीपोत्सव के दौरान जयपुर के बाजार में खरीददारों की भारी भीड़ देखने को मिली. इस बीच दो दिन धनतेरस होने पर लोगों ने शगुन के हिसाब से बर्तन, जेवर, वाहन, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, प्रोपर्टी खरीदने में दिलचस्‍पी दिखाई है. अनुमान के मुताबिक, इस वर्ष धनतेरस और दिवाली पर राजस्‍थान की राजधानी जयपुर में करीब 3 हजार करोड़ रुपये की खरीददारी हुई है. वहीं, प्रदेश में 15 से 18 हजार करोड़ का व्यापार हुआ है. यही नहीं, प्रोपर्टी के बाद सबसे ज्यादा करीब 2200 करोड़ के वाहनों की बिक्री हुई है. दरअसल वाहनों की बुकिंग लोगों ने पहले की करवा ली थी. राजस्थान ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश सिंघल ने बताया कि प्रदेश में दो वर्ष बाद इतनी बड़ी संख्या में वाहनों की मांग देखी है. इस बार टू व्हीलर और फोर व्हीलर सेगमेंट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की भी मांग बढ़ी है. इसके अलावा हाइब्रिड कार भी लोगों की पहली पसंद रही, जिसमें एसयूवी कार की अधिक बिक्री हुई है. जयपुर में ए‍क हजार करोड़ के वाहन बिके अकेले राजधानी जयपुर में एक हजार करोड़ के करीब 25 हजार टू व्हीलर और 5 हजार फोर व्हीलर बिके. दीपावली के तीन दिन यानी धनतेरस से वाहनों के डीलर्स के शोरूम पर खरीददारी करने वालो की भीड़ लगी रही. कोरोना के 2 वर्ष बाद लोगों ने इतनी बड़ी संख्या में वाहन खरीदे हैं. राजस्थान ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश सिंघल ने बताया कि इस बार पेट्रोल डीजल के वाहनों के साथ साथ इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग अधिक रही. जयपुर में करीब दीपावली पर करीब 8 से 10 हजार इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हुई है, जो कि अब तक का रिकॉर्ड रहा है. वहीं, आरटीओ से मिली जानकारी के अनुसार, सबसे अधिक वाहनों की बिक्री दीपावली सीजन में होती है. दीपावली से पहले तक आरटीओ ऑफिस में रोजाना करीब एक हजार वाहनों की आरसी प्रिंट हो रही थी. जबकि फेस्टिव सीजन में वाहन बिकने के बाद अब रोजाना करीब दो हजार आरसी प्रिंट होने के लिए आ रही हैं. एक हजार करोड़ के सोने चांदी के आइटम बिके कोरोना के 2 साल बाद इस बार दीपावली पर बाजारों में रौनक देखने को मिली. खरीददारों की भीड़ ज्वेलरी शॉपस, बर्तन की दुकान पर भी दिखाई दी. जयपुर सर्राफा बाजार एसोसिएशन अध्यक्ष कैलाश मित्तल ने बताया कि सर्राफा बाजार में एक हजार करोड़ के सोने-चांदी के सिक्के और गहने की खरीद का अनुमान बताया गया है. दो दिन धनतेरस और दीपावली के दिन भी जमकर खरीददारी हुई है. बता दें कि इस बार करीब 60 करोड़ के पटाखों की बिक्री हुई है. दीपोत्सव पर 15 हजार करोड़ से ज्‍यादा का रहा व्‍यापार प्रोपर्टी – 5 हजार करोड़ वाहन – 3000 करोड़ इलेक्ट्रॉनिक आइटम – 800 करोड़ सोने-चांदी के सिक्के  व गहने – एक हजार करोड़ बर्तन – 500 करोड़ कपड़े – 300 करोड़ फर्नीचर – 200 करोड़ सजावटी लाइट – 100 करोड़ पटाखे – 60 करोड़ फुटवियर – 50 करोड़ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Dhanteras, Diwali 2022, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : October 26, 2022, 17:32 IST