PM बनने के बाद ऋषि सुनक से अपना कनेक्शन ढूंढ रहे हैं पाकिस्तानी जानें क्या है सच्चाई

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद बीते मंगलवार से ऋषि सुनक के बारे में सबसे ज्यादा इंटरनेट पर सर्च किया जा रहा है. हर कोई ऋषि सुनक के बारे में जानने की इच्छा जता रहा है. ऋषि सुनक को प्रधानमंत्री बनाए जाने के बाद से भारत में खुशी की लहर है. इस बीच पाकिस्तान के लोग भी ऋषि सुनक से अपना कनेक्शन ढूंढने में जुटे हुए हैं. साथ ही लोग ऋषि सुनक की जाति व नेट वर्थ भी सर्च कर रहे हैं.

PM बनने के बाद ऋषि सुनक से अपना कनेक्शन ढूंढ रहे हैं पाकिस्तानी जानें क्या है सच्चाई
हाइलाइट्समंगलवार को ऋषि सुनक के पीएम बनने के बाद भारत में खुशी की लहर है.ट्विटर पर पाकिस्तान के लोग भी दावा कर रहे हैं कि ऋषि सुनक का पाकिस्तान से कनेक्शन है.गूगल पर ऋषि सुनक की जाति, नेट वर्थ व परिवार को लेकर लगातार सर्च किया जा रहा है. नई दिल्ली. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद बीते मंगलवार से ऋषि सुनक के बारे में सबसे ज्यादा इंटरनेट पर सर्च किया जा रहा है. हर कोई ऋषि सुनक के बारे में जानने की इच्छा जता रहा है. ऋषि सुनक को प्रधानमंत्री बनाए जाने के बाद से भारत में खुशी की लहर है. इस बीच पाकिस्तान के लोग भी ऋषि सुनक से अपना कनेक्शन ढूंढने में जुटे हुए हैं. ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक एक पंजाबी खतरी परिवार से संबंध रखते हैं. ऋषि सुनक के दादा-दादी आजादी से पूर्व ब्रिटिश इंडिया के गुजरांवाला से अफ्रीका जाकर बस गए थे. इसके बाद अफ्रीका से ऋषि के पिता ब्रिटेन शिफ्ट हो गए. वहीं साल 1947 में बंटवारे के दौरान गुजरांवाला पाकिस्तान में चला गया. वर्तमान समय में गुजरांवाला पाकिस्ता के पंजाब प्रांत का एक शहर है. इसके चलते पाकिस्तान के लोग ऋषि सुनक का पाकिस्तानी कनेक्शन बता रहे हैं. मशहूर लेखक तारेक फतेह ने ट्वीट कर ऋषि सुनक के मूल को लेकर एक खास जानकारी दी.. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘क्या आप जानते हैं कि ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक के दादा-दादी पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गुजरांवाला शहर के निवासी थे. पाकिस्तान का यह शहर महाराजा रंजीत सिंह के जन्मस्थान के रूप में भी दुनिया में मशहूर है.’ ट्विटर पर पाकिस्तान के लोग दावा कर रहे हैं कि ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक का कनेक्शन पाकिस्तान से है. ऋषि सुनक के मूल को लेकर पाकिस्तानी लगातार ट्वीटर पर ट्वीट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ऋषि सुनक के दादा गुजरांवाला के रहने वाले हैं, जो मौजूदा समय में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का शहर है. साल 1930 में ही वे केन्या चले गए थे. ट्विटर पर ऋषि सुनक को लेकर पाकिस्तान के लोग लगातार ट्वीट कर रहे हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ऐतिहासिक तौर पर ऋषि सुनक की जड़ें पाकिस्तान के गुजरांवाला से हैं. इसलिए उन्हें केवल हिंदू होने के चलते भारतीय मूल का बताकर भारतीय और वेस्टर्न मीडिया टू नेशन थ्योरी को बढ़ावा दे रही है. वहीं एक अन्य यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ऋषि सुनक के पूर्वज पाकिस्तान से थे. उसके बावजूद कोई भी पाकिस्तानी गर्व नहीं कर रहा है, क्योंकि वह एक हिंदू है. हालांकि एक भारतीय यूजर ने ट्वीट पर रिप्लाई देते हुए लिखा, ‘ऋषि सुनक के दादा-दादी आजादी से पहले ही गुजरांवाला छोड़कर चले गए थे. इसलिए वे हिन्दुस्तानी हैं. इसके अलावा ऋषि सुनक की जाति, नेट वर्थ को लेकर भी लोग लगातार गूगल पर सर्च कर रहे हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Britain, Rishi SunakFIRST PUBLISHED : October 26, 2022, 17:29 IST