इन्फोसिस ने फ्रेशर्स पर बरसाया पैसा! ऑफर किया 21 लाख तक पैकेज साथ में 100000 रुपये का ज्वाइनिंग बोनस
Infosys Hiring : इन्फोसिस ने ऑफ-कैंपस हायरिंग के दौरान इस बार मोटा पैकेज ऑफर किया है. साथ ही 1 लाख रुपये का ज्वाइनिंग बोनस भी दिया है. हालांकि, इस बार 1 साल के अनुभव वाले कर्मचारियों को भर्ती किया गया है.