रेलवे में 11000 से ज्यादा नौकरियां जानें किन पदों पर होगी भर्ती और सैलरी
रेलवे में 11000 से ज्यादा नौकरियां जानें किन पदों पर होगी भर्ती और सैलरी
RRB NTPC 2024 : रेलवे में ग्रेजुएट और 12वीं पास के लिए नौकरियों की बहार आई है. आरआरबी एनटीपीसी से रेलवे में 11000 से अधिक पदों पर भर्तियां होंगी. जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन rrbapply.gov.in पर जाकर करना है.
RRB NTPC 2024 : रेलवे में नौकरियों की बहार आई है. आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट भर्ती 2024 के लिए आवेदन 14 सितंबर से शुरू हो चुका है. जबकि इंटरमीडिएट लेवल के लिए आवेदन 21 सितंबर से शुरू होगा. इसके जरिए 1558 रिक्त पदों पर भर्तियां होंगी. जिसमें ग्रेजुएट लेवल के लिए 8113 वैकेंसी है. जबकि इंटरमीडिएट लेवल की 3,445 वैकेंसी है. रेलवे की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन rrbapply.gov.in पर जाकर करना है.
आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल भर्ती 2024 के तहत गुड्स ट्रेन मैनेजर, चीफ कॉमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट और स्टेशन मास्टर के पदों पर भर्ती होगी. जबकि आरआरबी एनटीपीसी इंटर लेवल के तहत जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, ट्रेन क्लर्क और कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क के पदों पर भर्तियां होंगी.
आरआरबी एनटीपीसी 2024 के लिए आवेदन का डायरेक्ट लिंक
RRB NTPC 2024 : रेलवे में कितनी मिलेगी सैलरी?
आरआरबी एनटीपीसी 2024 के माध्यम से रेलवे में भर्ती होने के बाद लाखों का सैलरी पैकेज, रहने के लिए क्वॉर्टर और ट्रेन पास जैसी तमाम सुविधाएं मिलती हैं. आइए जानते हैं आरआरबी एनटीपी ग्रेजुएट लेवल और इंटर लेवल का पे स्केल और बेसिक सैलरी के बारे में विस्तार से. आरआरबी एनटीपीसी इंटर लेवल पोस्ट, पे स्केल और बेसिक सैलरी पद का नाम7th CPC में पे स्केलबेसिक सैलरीजूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट219900 रुपयेअकाउंट़्स क्लर्क कम टाइपिस्ट219900 रुपयेट्रेन क्लर्क219900 रुपयेकॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क321700 रुपयेआरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल पोस्ट, पे स्केल और बेसिक सैलरी पद का नाम7th CPC में पे स्केल7th CPC में पे स्केलगुड्स ट्रेन मैनेजर529200चीफ कॉमर्शियल कम सुपरवाइजर635400सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट529200जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट529200स्टेशन मास्टर635400
यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन देखें
ये भी पढ़ें
Railway Bharti 2024 : रेलवे में 10वीं पास के लिए 1679 नौकरियां, ITI करने वाले भरें फॉर्म, शुरू हो गया है आवेदन
Current Affairs : क्या है जल संचय जन भागीदारी योजना, प्रधानमंत्री मोदी ने कहां की शुरुआत
Tags: Government jobs, Indian Railway recruitment, Job and careerFIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 19:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed