आप अपना सिर फोड़ लीजिये या फिररिटायर्ड फौजी के इस दर्द की दवा किसके पास

Begusarai News: भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने एक बार कहा था- न्याय में देरी होने से असंतोष बढ़ता है...ऐसा ही एक मामला बेगूसराय से सामने आया है जहां एक रिटायर्ड फौजी इसी पीड़ा से गुजर रहे हैं. वह कह रहे हैं कि इतना परेशान हो गया हूं कि जी करता है कि जान दे दूं! जाहिर है कोई भी व्यक्ति यूं ही तो ऐसी बात नहीं कहेगा, खास तौर पर जब वह फौजी हो. बिहार के बेगूसराय का यह मामला अनूठा है क्योंकि पुलिस की ओर से जो रिस्पॉंस इनको मिला है वह भी काफी हैरान करने वाला है.

आप अपना सिर फोड़ लीजिये या फिररिटायर्ड फौजी के इस दर्द की दवा किसके पास