नर्स अंजलि की मौत कैसे हुईगोल-गोल घूम रही जांच पर परिजनों का सब्र दे रहा जवाब
नर्स अंजलि की मौत कैसे हुईगोल-गोल घूम रही जांच पर परिजनों का सब्र दे रहा जवाब
Chhapra nurse Anjali murder case : रेल ट्रैक पर मिली एक नर्स की क्षत-विक्षत लाश… और उसके पीछे सवालों का ऐसा सिलसिला, जिसका जवाब अब तक पुलिस के पास भी नहीं है. छपरा जंक्शन के पास मिली नर्स अंजलि की मौत ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है. हाई-प्रोफाइल बन चुके इस मामले में रेल आईजी से लेकर वरीय अधिकारी जांच में जुटे हैं, लेकिन एक सप्ताह बाद भी यह तय नहीं हो सका है कि यह हत्या है या हादसा.