गांव से ग्लोबल सप्लाई तक! एग्रिकल्चर ग्रैजुएट ‘काला सोना’ से कमा रहे करोड़ों
Success Business Idea: सहरसा के विवेकानंद झा ने मखाना कारोबार में गुणवत्ता और तकनीक से सफलता पाई. दिल्ली समेत कई शहरों में सप्लाई कर किसानों और युवाओं को नई दिशा दी है. इसके साथ ही महीने का 10 लाख का टर्नओवर है. यानी सालाना 1.20 करोड़.