ऐ साहेब ये ठीक नहीं देखिए मैं जिंदा हूं कागजों में मौत पर जिंदगी में तड़प!

Sitamarhi News: जरा सोचिए… सांसें चल रही हैं, आंखें देख रही हैं, हाथ-पैर काम कर रहे हैं-लेकिन सरकारी कागजों में आप मर चुके हैं। बिहार के सीतामढ़ी में कुछ बुजुर्ग इसी अजीब और दर्दनाक हकीकत से गुजर रहे हैं. एक सरकारी रिपोर्ट की गलती ने उनकी पहचान ही नहीं, बल्कि बुढ़ापे का आखिरी सहारा भी छीन लिया है.

ऐ साहेब ये ठीक नहीं देखिए मैं जिंदा हूं कागजों में मौत पर जिंदगी में तड़प!